ePaper

एसडीएम गौरव कुमार ने पीडीएस गोदाम बगहा एक का किया निरीक्षण

अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा गौरव कुमार द्वारा गुरुवार को  प्रखंड बगहा एक परिसर स्थित  पीडीएस गोदाम बगहा एक का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में एसडीएम ने गोदाम इंचार्ज से पीडीएस गोदाम के आवंटन पंजी,स्टॉक पंजी, स्टॉक वितरण पंजी आदि की विस्तृत जानकारी ली। गोदाम का गहन जांच पड़ताल किया साथ ही गोदाम में रखे गए अनाजों की गुणवत्ता, नाप तौल कांटा का भी जांच किया गया। एसडीएम ने गोदाम इंचार्ज को  आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि गोदाम में अनाज की उपलब्धता,अनाज की गुणवता, रख-रखाव की व्यवस्था बेहतर एवं पारदर्शी तरीके से करने का निर्देश दिया। साथ ही अनाजों का ससमय उठाव कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित कराएं। ताकि लाभुकों को ससमय लाभ दिया जा सके।एसडीएम ने कहा कि पीडीएस गोदाम पर अनाज पहुंचाने या लेकर जाने वाले  वाहनों पर ओवर लोडिंग नहीं होना चाहिए। सुरक्षा मानकों के पालन करें। एसडीएम ने सख्त निर्देश दिया की पीडीएस गोदाम की किसी प्रकार की शिकायत या अनियमितता पाये जाने पर संबंधित गोदाम इंचार्ज के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी।
Instagram
WhatsApp