ePaper

अनियमित रक्तस्राव व डिस्चार्ज को हल्के में न लें महिलाएं: डाॅ. श्वेता राय

* जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल, पटना ने पूर्णिया में कोल्पोस्कोपी पर कार्यशाला, स्वास्थ्य चर्चा तथा महिला के पेट में गांठ पर किया सीएमई का आयोजन
* इस आयोजन में डाॅक्टरों तथा स्वास्थ्य सेवा के पेशेवरों ने भारी संख्या में भाग लिया, इन आयोजनों से डाॅक्टरों तथा अन्य ने अपने आपको अपडेट किया
पूर्णिया, 12 सितम्बर 2024: जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल, पटना के स्त्री रोग तथा स्त्री रोग कैंसर विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डाॅ. श्वेता राय ने कहा है कि मेनोपाॅज यानी रजोनिवृत्ति के कुछ समय पहले या इसके बाद यदि किसी महिला को अनियमित रक्तस्राव, अनियमित डिस्चार्ज हो तथा उस समय पेट में काफी दर्द रहे तो उसे महिला रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर से सलाह लेनी चाहिए। महिलाओं को इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। यह स्थिति किसी भी महिला के लिए संवेदनशील हो सकती है। ऐसी स्थिति में महिलाओं को पैप स्मीयर टेस्ट करा लेना चाहिए। पैप स्मीयर टेस्ट में अगर कुछ भी अनियमित लगे तो कोल्पोस्कोपी जांच करा लेनी चाहिए। इसमें दूरबीन से गर्भाशय ग्रीवा की जांच की जाती है जिसके कैंसर या प्रीकैंसरस लेसियन्स का पता लगाया जाता है।
डाॅ. श्वेता आज गुरुवार 12 सितम्बर को यहां के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में जयप्रभा मेदांता हाॅस्पिटल द्वारा लगायी गयी कोल्पोस्कोपी कार्यशाला में बोल रही थीं। इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य पर एक चर्चा कार्यक्रम में महिलाओं को कैंसर के प्रति जागरूक किया और कहा कि अगर मासिक धर्म के दौरान कुछ भी अनियमित दिखने पर तुरंत महिला को स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर से दिखाकर सलाह लेना चाहिए। यह कार्यशाला दिन के 11ः00 बजे से 3ः00 बजे तक चली। इसी दिन रात में पूर्णिया के एक होटल में महिला के पेट में गांठ पर सीएमई का भी आयोजन किया गया। सीएमई में भी उन्होंने स्त्री रोग से संबंधित जानकारी तथा अनुभव सीएमई में आए डाॅक्टरों तथा स्वास्थ्य सेवा के पेशवरों के साथ साझा किया। इस दौरान साइंटिफिक सेशन भी आयोजित किया गया जिसमें कई पैनेलिस्ट डाॅक्टरों ने अपने ज्ञान और अनुभव उपस्थित डाॅक्टरों को बताये। कार्यशाला, स्वास्थ्य चर्चा तथा सीएमई में पूर्णिया तथा आसपास के डाक्टरों तथा स्वास्थ्य सेवा के पेशेवरों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इन आयोजनों से डाॅक्टरों तथा स्वास्थ्य सेवा के पेशेवरों को नयी-नयी चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी मिल पाती है।
Instagram
WhatsApp