बिहार चुनाव के बीच आज कार्तिक पूर्णिया है। कार्तिक पूर्णिया के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने पटना पहुंचे हैं। वहीं इस दौरान पटना के जेपी गंगा पथ पर भारी भीड़ देखने को मिल रहा है। दरअसल, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार सुबह से ही शहर के कई हिस्सों में भीषण ट्रैफिक जाम लग गया। सबसे ज्यादा असर एम्स फ्लाईओवर और उससे जुड़ी सड़कों पर देखा गया, जहां हजारों वाहन कई घंटे तक फंसे रहे। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा स्नान के लिए निकलने लगी, जिसके चलते जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव), एम्स रोड, और अशोक राजपथ जैसे प्रमुख मार्गों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। कई जगह वाहनों की रफ्तार पूरी तरह थम गई। प्रशासन ने पहले से ही ट्रैफिक में बदलाव और डायवर्जन लागू किया था, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या अनुमान से कहीं अधिक होने के कारण व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटना ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार रात को ही एडवाइजरी जारी की थी। इसके तहत अशोक राजपथ पर वाहनों का परिचालन सुबह 11 बजे तक बंद रखा गया। एम्स एलिवेटेड रोड और इससे जुड़ी सड़कों पर डायवर्जन लागू किया गया था। इसके बावजूद, सुबह-सुबह गंगा स्नान के लिए निकली भीड़ ने शहर के अधिकांश मार्गों को जाम कर दिया। जिला प्रशासन के अनुसार, श्रद्धालुओं की भीड़ जेपी गंगा पथ और कैंप एलिवेटेड रोड तक फैल गई, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हुई। एम्स फ्लाईओवर, मरीन ड्राइव, दीघा और गांधी सेटु के आस-पास हजारों वाहन घंटों तक जाम में फंसे रहे। हालांकि, प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस की टीमें लगातार राहत दिलाने में जुटी हुई हैं। पुलिसकर्मी मौके पर तैनात हैं और ट्रैफिक को चरणबद्ध तरीके से सुचारू करने की कोशिश की जा रही है। फिर भी, कई इलाकों में वाहन धीमी गति से रेंगते हुए आगे बढ़ रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि जरूरी न हो तो सुबह के समय इन मार्गों पर यात्रा से बचें। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हर साल श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, लेकिन इस बार विधानसभा चुनावी गतिविधियों और पोलिंग पार्टियों की आवाजाही के चलते हालात और अधिक चुनौतीपूर्ण हो गए हैं।
