अरुण मिश्र, ब्यूरो प्रमुख, गोपालगंज
– राज्य नागरिक परिषद् के उपाध्यक्ष एवं बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने किसानों की समस्या के समाधान को लेकर जिला पदाधिकारी, गोपालगंज से लेकर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को पत्राचार किया था,ऊर्जा विभाग के संयुक्त सचिव-सह-प्रथम अपीलीय प्राधिकार ने उपाध्यक्ष नागरिक परिषद् बिहार के अपील अपने अंतिम विनिश्चय में किसानों के हित में निर्णय दिया है एवं बैकुंठपुर, सिधवलिया एवं बरौली में कृषि फीडरों के चोरी हुए तार और ट्रांसफार्मरों को लगाने का अविलंब निर्देश दिया है।
पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने कहा कि उनहोने ऊर्जा विभाग के संयुक्त सचिव से बरहिमा एवं टेंगराहीं में वर्षों से बंद पड़े कृषि फीडरों को चालू करने की मांग की है एवं लोहिजरा,बहदुरा,खोरमपुर अमरपुरा में पहले से लगे 11 केवीए ट्रांसफार्मर की जगह 63 केवीए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की, जिसपर ऊर्जा विभाग के संयुक्त सचिव ने इसे भी पूरा करने का भरोसा दिया।
राज्य उपाध्यक्ष मंजीत कुमार सिंह ने कहा कि वर्षों से विधुत विभाग के कृषि फीडरों से तार चोरी होने से किसानों की सिंचाई की व्यवस्था प्रभावित होती थी उन्हें अत्यधिक पैसे खर्च कर खेतों की पटौनी,बुआई,रोपाई करते थे,जिससे किसानों की दैनिक हालत खराब होती थी,इसको लेकर वो हमेशा मुखर थे,ऊर्जा विभाग के संयुक्त सचिव का निर्देश किसानों के लिए कल्याणकारी एवं लाभदायक है और किसानों को अपनी पैदावार के उपज एवं सिंचाई के लिए अब कृषि फीडरों से विधुत आपूर्ति होने से सिंचाई में उनको सुविधा और सहुलियत मिलेगी एवं उनके फसल को फायदा मिलेगा।
राज्य नागरिक परिषद् के प्रदेश उपाध्यक्ष मंजीत कुमार सिंह ने कहा कि संयुक्त सचिव ऊर्जा विभाग ने स्थानीय संवेदक को बैकुंठपुर, सिधवलिया,बरौली में विधुत विभाग से कृषि विभाग के लिए बने अलग फीडरों से तार, ट्रांसफार्मरों एवं कृषि फीडरों से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक सामानों को लगाने एवं बदलने का निर्देश तीन माह के अंदर कराकर पूरा करने का टास्क विधुत विभाग को दिया है।
