मो बरकतुल्लाह राही
अरवल, 06अगस्त:क्षेत्र के सुप्रसिद्ध मधुश्रवां धाम स्थित बाबा मधेश्वर नाथ मंदिर में अंतिम सोमवारी की देर संध्या भव्य श्रृंगार पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरे मंदिर परिसर को फूल मालाओं से सजाया गया था। श्रृंगार पूजा का आयोजन मंदिर प्रबंधन के सौजन्य से किया गया था जिसमें समाजसेवी विक्रम सिंह का योगदान काफी सराहनीय रहा है। श्रृंगार पूजा में दूर दराज के ग्रामीण इलाकों से काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रृंगार पूजा के मुख्य जजमान विक्रम सिंह सपत्नीक वैदिक मंत्रोचार के साथ बाबा मधेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया। दूध, गंगाजल, ईखरस,फलरस से रुद्राभिषेक करने के उपरांत महादेव को कमलपुष्प, बेलपत्र सहित अन्य फूलों से सजाया गया।इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने महादेव की आराधना कर पूरे परिवार के सुख समृद्धि की कामना की वहीं क्षेत्र में अमन चयन के लिए मंगल कामना किया। पुजारी अंकुश गिरी एवं पंडित मनीष पाठकके श्लोक से पूरा वातावरण भोलेनाथ की आराधना से गुंजायमान होते रहा। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान शिव पूरे नौ प्रकार का श्रृंगार किया करते थे।वह बड़े ही भोले भाले हैं उनसे अपने भक्तों का कष्ट देखा नहीं जाता है और वह उन्हें अति शीघ्र दूर कर देते हैं। यही कारण है कि उनके दर्शन एवं पूजन के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है। देर रात्रि महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। वैसे तो श्रृंगार पूजन में सभी भक्तों का सहयोग मिलते रहा है किंतु विशेष रूप से क्षेत्र के आस्थावान समाजसेवी विक्रम सिंह का सहयोग काफी सराहनीय एवं स्वागत योग्य है। श्रृंगार पूजा की तैयारी में मनोरंजन कुमार उर्फ पंडित जी, शिवनारायण ओझा, पत्रकार सत्येंद्र कुमार,मृत्युंजय कुमार,देव कुमार शर्मा, बेनी माधव शर्मा, संजीत शर्मा सहित दर्जनों लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
