बेगूसराय बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन बीएसटीए गोपगुट साहेबपुरकमाल प्रखंड इकाई की बैठक उषा भुजंगी महाविद्यालय के प्रांगण में हुई जिसकी अध्यक्षता अमित कुमार ने की| बैठक में प्रखंड अंतर्गत तमाम पंचायत संकुलों के शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित थे | मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा एवं महासचिव ज्ञान प्रकाश उपस्थित थे | उन्होनें कहा कि शिक्षक कोटि के नाम पर विभाजन और दोहन शोषण का षडयंत्र समझ चुके हैं | आनेवाले दिनों में शिक्षकों का लोकतांत्रिक प्रतिरोध तेज होगा |बीआरसी मे शिक्षकों का बकाया वेतन भुगतान हेतु कैम्प का आयोजन कराया जाएगा। प्रखंड बीआरसी कार्यालय द्वारा शिक्षकों के विभिन्न कार्यों में टालमटोल का रवैया बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।लिहाजा बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन गोपगुट विद्यालय अध्यापक, विशिष्ट शिक्षक प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक एवं नियोजित शिक्षकों की लड़ाई समवेत ढंग से लड़ने का काम करेगी | प्रारंभिक विद्यालय के विद्यालय अध्यापकों का वेतन बीआरसी के बजाय चिन्हित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के जरिए भेजे जाने का कोई तुक नहीं है | जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर अविलंब इस आशय से संबंधित पत्र जारी करवाने का पहल संगठन करेगी | बैठक में बीएसटीए गोपगुट प्रखंड कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया | नये कार्यकारी पदाधिकारियों की सूची जिला से पारित होने के बाद जारी होगी | बैठक में बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन गोपगुट के सघन सदस्यता अभियान चलाने, स्थानीय शिक्षक समस्याओं पर पहल बढ़ाने एवं व्यापक शिक्षकों को गोलबंद करते हुए सहायक शिक्षक का दर्जा हासिल करने को लेकर संघर्ष तेज करने पर सहमति बनी | बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव निखिल कुमार राय ने कहा शिक्षक लंबे समय से सहायक शिक्षक के कैडर को पुनर्जीवित करने की मांग करते रहे हैं | अब जबकि सरकार बिहार के नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दे रही है तो यह वक्त का तकाजा है कि तमाम विशिष्ट शिक्षकों, विद्यालय अध्यापकों को सहायक शिक्षक का दर्जा देते हुए तदनुरूप वेतन एवं सेवाशर्त से आच्छादित किया जाए | बैठक में जिला उपाध्यक्ष रामकरण चौरसिया, जिला मिडिया प्रभारी रौशन यादव , प्रवीण कुमार, अनुराग कुमार,सुनील कुमार, संजीव कुमार, रविशंकर कुमार, श्रीराम कुमार, अविनाश कुमार रंजन कुमार शाहजाद सहित दर्जनों शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित थे |
