पटना के महात्मा गांधी सेतु पर शनिवार को यात्रियों से भरी एक बस में अचानक से आग लग गई. आग लगने की घटना सुबह करीब 10:30 बजे हुई जिससे यात्रियों में अफ़रातफ़री मच गई. बस में आग लगने का अहसास होते ही बस चालक ने तुरंत बस को रोककर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं बस में सवार सभी लोग कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. गाँधी सेतु पर जिस जगह बस में आग लगी वह वैशाली साइड से पुल का 14 से 15 नम्बर पाया वाला हिस्सा है. जिस समय आग लगी उस दौरान बड़ी संख्या में वाहन सेतु से गुजर रहे थे. जैसे ही धू-धूकर जलती हुई बस को लोगों ने देखा जहां-तहां अपने वाहनों को सुरक्षित खड़ा कर खुद को आग की जद से दूर किया. वहीं बस देखते ही देखते आग का गोला बन गई. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली. घटना की जानकारी पुलिस और दमकल को दी गई. पुलिस और दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया था.
