मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के खिलाफ भाजपा नेताओं की बयानबाजी पर अपने एक्स हैंडल के जरिये पलटवार करते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता श्री राजीव रंजन ने आज अपने पोस्ट में लिखा कि कभी श्री नीतीश कुमार के नाम के सहारे भाजपा ने बिहार में अपना अस्तित्व बनाया था और आज देश में अपना नाम बचाने के लिए भी उन्हें श्री नीतीश कुमार के नाम का सहारा लेना पड़ रहा है. फर्क इतना है कि तब यह श्री नीतीश कुमार के कामों को अपना बता कर प्रचार करते थे और आज अपनी नाकामियों को ढकने के लिए वह इनके खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। सैन फ्रांसिस्को में अप्रवासी बिहारवासियों के साथ हुई अपनी एक मीटिंग की तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि भाजपा को यह पता नहीं है कि श्री नीतीश कुमार के कामों का डंका अमेरिका तक बज रहा है. अभी अमेरिका प्रवास के दौरान श्री नीतीश कुमार के प्रति अप्रवासी बिहारियों का जो क्रेज दिखा वह अचंभित करने वाला था. यहां रहने वाला लगभग हर बिहारी उनके कामों का मुरीद बना हुआ है. श्री नीतीश कुमार की यहां दिख रही लोकप्रियता इस बात का प्रमाण है कि भाजपा का दुष्प्रचार का दांव पूरी तरह फेल है। एक अन्य पोस्ट में जदयू महासचिव ने लिखा कि भाजपा जानती है कि हर मोर्चे पर केंद्र सरकार की विफलता ने लोगों को उसके खिलाफ आक्रोशित किया हुआ है. ऊपर से श्री नीतीश कुमार की पहल पर हो रही विपक्षी दलों की गोलबंदी ने उनकी नींदें उड़ा दी है. जातिगत गणना के विरोध ने भाजपा के पिछड़ा-अतिपिछड़ा व दलित विरोधी रवैए को भी बेनकाब कर दिया हैं। उन्होंने लिखा कि मंहगाई, रोजगार, महिला सुरक्षा आदि सभी मुद्दों पर फेल मोदी सरकार के पास जनता के सवालों का जवाब नहीं है, इसीलिए वह श्री नीतीश कुमार के खिलाफ झूठा प्रचार कर अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने की रणनीति पर काम कर रही है. भाजपा जान ले कि इधर-उधर की बातों से काम नहीं चलने वाला. वह अपनी नाकामियों को छिपाने का जितना प्रयास करेंगे, उतना ही अधिक वह और बेनकाब होते जायेंगे।
