ePaper

गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में हुई बूथ स्तरीय समीक्षा बैठक : जिला संगठन प्रभारी

गोपालगंज, जनता दल यूनाइटेड सिवान द्वारा जिले के गोरेयाकोठी विधानसभा  के तीनों प्रखंड में बारी बारी समीक्षा हुई जिसमें 10 बजे बसंतपुर प्रखंड के गांधी आश्रम में प्रखंड अध्यक्ष बैद्यनाथ महतो की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से पार्टी के जिला संगठन प्रभारी प्रमोद पटेल जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह विधानसभा प्रभारी पशुपति नाथ पटेल राज्य परिषद सदस्य निकेश चंद्र तिवारी शामिल रहे  जिला संगठन प्रभारी प्रमोद पटेल ने कहा कि जिले के सभी विधानसभा की समीक्षा लगातार किया गया आज यह अंतिम विधानसभा की समीक्षा किया जा रहा है  पंचायत अध्यक्ष और बूथ कमिटी ही पार्टी के सबसे मजबूत स्तंभ है जिनके बदौलत ही हम कोई भी  चुनाव जीतते है इसलिए आज आज से चुनाव तक का समय पार्टी के लिए  समर्पित कर दे  ताकि आगे जो हमलोगों का लक्ष्य है 2025 फिर से नीतीश और 225 को पूरा कर बिहार में  पुनः नीतीश कुमार की सरकार स्थापित कर बिहार में अमन चैन शांति को स्थापित रखते हुए बिहार को विकसित बनाने के संकल्प को पूरा करे  साथ ही जिला अध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह ने बूथ बार समीक्षा कर सभी साथियों से अपने नेता सूबे बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के समाज के सभी वर्गों के कार्यों को धर द्रव जा कर बताने की जरूरत है ताकि कोई भी भ्रम ना फैला सकें आगे बैठक में  गोरेयाकोठी विधानसभा के राज्य परिषद सदस्य निकेश चंद्र तिवारी ने कहा आपलोगो के बदौलत  हम गोरेयाकोठी विधानसभा में इतना मजबूत है कि अगर नेतृत्व गोरेयाकोठी लड़ेगा तो सबसे अधिक मतों की अंतर जीत सुनिश्चित है साथ ही 1 बजे  से लकड़ी नबीगंज प्रखंड की बैठक भोपतपुर पंचायत भवन पर तथा 3 बजे से गोरेयाकोठी प्रखंड की बैठक मुस्तफाबाद बाजार में की गई बैठक में जिला संगठन प्रभारी प्रमोद पटेल, जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह, पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह, विधानसभा प्रभारी पशुपति नाथ पटेल , राज्य परिषद सदस्य निकेश चंद्र तिवारी, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, जिला उपाध्यक्ष अमोद प्रियदर्शी , हरेराम कुशवाहा , संदेश महतो , शिवजी ठाकुर , आजाद खान ,मनोज सिंह आदि शामिल रहे ।
Instagram
WhatsApp