बेतिया 1 जुलाई ( अनिसुल वरा )
स्थानीय नगर के माइकल कॉलोनी बसवरिया स्थित नारायणी सुपर स्पेशलिटी ऑर्थोपेडिक क्लिनिक के प्रांगण में चिकित्सक दिवस के अवसर पर *”निशुल्क हड्डी -मांसपेशी जांच एवं जागरूकता शिविर”* का आयोजन किया गया। जिसके तहत मरीजों एवं उनके अभिभावकों को हड्डी जोड़ रीढ़ एवं नस रोग संबंधित बीमारियों से बचने के बारे में जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के संचालक एवं प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ उमेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पूरे भारत में 1 जुलाई को चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस पेशे से चिकित्सक पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न डॉ बी सी राय के जन्मदिवस एवं पुण्यतिथि के याद में मनाया जाता है। इस दिन स्वास्थ्य से संबंधित कई जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं। इसी के तहत आज यह *”हड्डी रोग जागरूकता कार्यक्रम”* आयोजित किया गया है। आमतौर पर प्रत्येक लोग अपने आप को लगभग स्वस्थ मानकर किसी भी चिकित्सक से सलाह लेना अनिवार्य नहीं समझते हैं। लेकिन यह देखा गया है कि 40 वर्ष के बाद के प्रत्येक व्यक्ति में हड्डी संबंधित कोई ना कोई बीमारी किसी न किसी रूप में आनी शुरू हो जाती है। इसके लिए जरूरी है कि समय-समय पर अपने हड्डी की बीएमडी जांच करते रहे एवं आवश्यकता अनुसार चिकित्सक से सलाह लेते रहे। इस मौके पर चिकित्सक डॉ रश्मि कुमारी ने डॉ उमेश कुमार को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित करते हुए चिकित्सक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस जाँच शिविर में तीन दर्जन से अधिक मरीजों की बीएमडी जांच कर निशुल्क परामर्श भी दिया गया।