ePaper

दबंगों ने किया पथराव व फायरिंग ,मारपीट में युवक गंभीर घायल

अलीगढ़ 6 जनवरी फैसल खान।
थाना सासनी गेट क्षेत्र के मथुरा रोड ए टू जैड प्लांट पर दबंगों द्वारा दिनदहाड़े फायरिंग और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 5 जनवरी 2025 को दोपहर 12:30 बजे की बताई गई है, जब प्रवीण पुत्र दीपक अपनी ड्यूटी के दौरान ए टू जैड पर गाड़ी खड़ी करने पहुंचे। उसी दौरान उनके भाई हिमांशू, जो वहीं MRF सेंटर चलाते हैं, को जान से मारने की नीयत से दबंगों ने हमला कर दिया। फायरिंग और हथियारों से हमलापीड़ित प्रवीण ने बताया कि घटना के समय हिमांशू सेंटर पर नहीं थे। तभी कुछ दबंग और गुंडा प्रवृत्ति के लोग, जो पहले से कई आपराधिक मामलों में वांछित हैं, पिस्तौल, तमंचा और लाठियों के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने फायरिंग की जानकारी मिलने पर हिमांशू भी  वहां पहुंच गये घटना में हिमांशू को  भी गंभीर रूप से घायल  कर दिया जिसमें उनको गंभीर चोटें आईं हैं। फरार हमलावर दबंगों की पहचान के आधार पर थाना सासनी गेट में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे दी गई है  घटना के बाद आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
परिवार में भय का माहौल
घटना के बाद से पीड़ित परिवार डरा हुआ है। प्रवीण ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए थाना सासनी गेट में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस जांच में जुटी
थाना सासनी गेट पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और पीड़ित पक्ष को आश्वासन दिया है कि  गिरफ्तारी कर उचित कार्यवाही की जाएगी,
Instagram
WhatsApp