ePaper

नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी की अध्यक्षता में सशक्त स्थाई समिति की बैठक

अरवल, कार्यालय नगर परिषद अरवल में श्रीमती साधना कुमारी मुख्य पार्षद नगर परिषद अरवल की अध्यक्षता में सशक्त स्थाई समिति की बैठक संपन्न की गई। बैठक के दौरान कई सारे नगर की समस्याओं पर गंभीरता से बातचीत की गई जिसमें नक्शा निर्माण पर बातचीत करते हुए श्रीमती साधना कुमारी अध्यक्ष के द्वारा नगर के कई ऐसे क्षेत्र जिसमें नगर वासियों के द्वारा रास्ते को अतिक्रमित किया गया हो उन सभी रास्तों को एक नगर परिषद कार्यालय के द्वारा नोडल पदाधिकारी नियुक्त कर वैसे सभी चिन्हित रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही साथ बिना नक्शा के बन रहे मकान जो कि शहर के आवागमन के रास्ते को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे शहर की बसावट आने वाले भविष्य में बिल्कुल सही नहीं रहेगा वैसे लोगों से अपील करते हुए श्रीमती साधना कुमारी ने कहा कि बिना नक्शा पास किए वह घर ना बनाएं। बैठक के दौरान श्रीमती साधना कुमारी ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चर्चा के क्रम में बताया कि नगर में स्थित सभी शौचालय का नियमित साफ सफाई एवं देख-रेख की जिम्मेवारी नगर की सफाई जमादार नीरज कुमार को सौंपी गई है। इन सभी शौचायलयों की देख रेख एवं अन्य खराबी के बारे में प्रत्येक 15 दोनों पर रिपोर्ट किया जाए।  बस स्टैंड में स्थित शौचालय जो की पूर्व में गंदगी से पूरी तरह लिफ्ट रहता था जिसकी मरम्मती कार्य करते हुए उसे सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। बस स्टैंड में स्थित यात्रियों को बहुत ही सुविधा मिल रहा है।  बैठक के दौरान साधना कुमारी के द्वारा 100 मिशन अंतर्गत नगर में जो नाली साफ सफाई नहीं की गई है उसे जल्द से जल्द साफ करने का निर्देश दिया गया। ताकि गंदे पानी का निकासी आसानी से हो सके जल जमाव की समस्या ना बन सके।  उन्होंने कहा कि प्रत्येक 15 दोनों पर नगर के सभी गलियों में एवं नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव होना अति आवश्यक है।  15 अगस्त 2025 (स्वतंत्रता दिवस) को देखते हुए नगर के वैसे सभी स्थल जहां पर झंडा तोलन कार्यक्रम की जाती हो वैसे सभी स्थल को चिन्हित कर विशेष रूप से साफ सफाई ब्लीचिंग चुना छिड़काव की व्यवस्था की जाएगी।  साधना कुमारी ने बताया कि नगर में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस गर्मी में नल जल के मरम्मती कार्य एवं नए वोटर ओवरहेड निर्माण से नगर वासियों को पानी की समस्या का सामना बहुत ज्यादा नहीं करना पड़ा है। परंतु मेरे द्वारा अपेक्षा अनुसार इस वर्ष जो भी नल जल का कार्य किया गया है जिससे नगर वासियों को पानी की सुविधा मिला है जिसे मैं आने वाले अगले गर्मी के मौसम से पहले ही पूर्व करते हुए नल जल की समस्या से लगभग 90% नगर वासियों के घर तक नल जल का पानी पहुंचाने का पूर्ण प्रयास में लगी हूं और इसे सफल भी करूंगी। तत्काल में नल जल मरम्मती कार्य जारी है। इस भीषण गर्मी में नगर के लगभग 25 स्थान पर वाटर कूलर अधिष्ठापन से शहर में आए हुए लोग एवं नगर वासियों को पानी पीने में काफी सुविधा हुआ है। कई स्थानों पर वाटर कूलर खराब हो चुके हैं जिसे जल्द से जल्द मरम्मत कर चालू करने का निर्देश दिया गया।  साधना कुमारी ने कहा कि नगर के कल 70 से 75 स्थलों पर स्टैंड पोस्ट की व्यवस्था की गई है जिसमें से 25 से 30 स्टैंड पोस्ट बनकर तैयार है एवं अन्य स्टैंड पोस्ट चिन्हित करते हुए बनाई भी जा रही है जिससे नगर वासियों को नहाने बर्तन धोने या अन्य कार्य में सुविधा हो सके  नगर में कई ऐसे स्थान है जहां के लोगों के द्वारा मंगलवार के जनता दरबार में आवेदन प्राप्त होते हैं कि मेरे घर के सामने या मेरे गली में गंदे पानी का जमाव की समस्या बनी रहती है कई गलियों या नालियों में भी बारिश के कारण जल जमाव की समस्या बनी रहती है निकासी के लिए पांच टुल्लू पंप एवं पाइप की व्यवस्था की जाए ताकि गंदे पानी का खिंचाव कर रास्ते एवं नालियों को साफ़ रखा जाए। श्रीमती साधना कुमारी अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि सबसे मुख्य समस्या जो हम सभी जनप्रतिनिधियों के बीच है वह है लाइट की समस्या हम सभी जनप्रतिनिधि इस समस्या सेआम नगर वासियों से अपनी नज़रें चराए चलते हैं जो की बहुत ही निंदनीय लगता है। विभाग के द्वारा पूर्व से जिस एजेंसी ईईएसएल के साथ देख- रेख रख- रखाव के लिए एकरारनामा की गई थी। जिसके कारण नई निविदा की प्रक्रिया जब तक नहीं की जाती है तब तक कार्यालय के द्वारा पांच मिस्त्री एवं एक हेल्पर के साथ खराब लाइटों की मरम्मती का कार्य शुरू किया जाए एवं इसमें लगने वाली सामग्री जैसे कीट, स्विच, तार, इत्यादि वस्तु को क्रय करते हुए लाइट मरम्मती का कार्य जल्द से जल्द शुरू की जाएगी। लाइटों की मरम्मती कर्ज के नोडल पदाधिकारी नगर प्रबंधक सौरव कुमार के देख रेख में करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित श्रीमती साधना कुमारी मुख्य पार्षद नगर परिषद अरवल, जगन्नाथ यादव कार्यपालक पदाधिकारी, सशक्त अस्थाई समिति सदस्य रवि रंजन कुमार, कमला देवी, नेहा प्रवीण, नगर प्रबंधक सौरव कुमार, तन्वी ललित टाउन प्लानर, एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे
Instagram
WhatsApp