बेगूसराय:जिला पदाधिकारी रौशन कुशवाहा ने मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में नशा मुक्त अभियान को गति देने के उद्देश्य से दिनांक 23 नवम्बर, 2023 (गुरुवार) को प्रस्तावित हाफ मैराथन के सफल आयोजन के लिए समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में आयोजित समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया तथा आवश्यक निर्णय लिए गए। इस अवसर डी.डी.सी., अधीक्षक मद्यनिषेध, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस पदाधिकारी सदर अनुमंडल, बेगूसराय, जिला खेल पदाधिकारी, शारीरिक शिक्षक-सह-जिला खेल संयोजक, मौजूद थे। जिला पदाधिकारी ने बताया कि मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग पटना
से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन, बेगूसराय द्वारा हाफ मैराथन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान को गति देने के साथ ही प्रतिभागियों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास का संवर्द्धन किया जाना है। उन्होंने कहा कि हाफ मैराथन दिनांक 23 नवम्बर 2023 (गुरुवार) को 5km में आयोजित किया जाएगा। जिसमें 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कोई भी महिला एवं पुरूष भाग ले सकते है। यह मिनी मैराथन दौड़ कर्पूरी ठाकुर उच्च विद्यालय लाखो से प्रातः 07:00 बजे प्रारंभ होकर NH-31 से खातोपुर होते हुए विशनपुर चौराहा, ओमर गर्ल्स होई स्कूल हाई स्कूल, काली स्थान, नगरपालिका चौक होते हुए गाँधी मैदान बेगूसराय में सम्पण होगी। इस अवसर पर वर्णित मार्ग पर यातायात वाधित रहेगा। इस मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता यथा धावक एवं धाविका को 5000-5000 रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले धावक एवं धाविका को 3000-3000 रूपये एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावक एवं धाविका को 2000-2000 हजार रूपये पुरस्कार दिए जाने के साथ ही प्रतियोगिता में चतुर्थ से दशम स्थान प्राप्त करने वाले धावक एवं धाविकाओं को भी 1000-1000 रूपये का पुरस्कार एवं प्राशस्ति प्रमाणपत्र दिया जाएगा। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रैक शूट भी प्रदान किया जायेगा हाफ मैराथन में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी अपना निबंधन कार्यालय उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा खेल विभाग कार्यालय, बेगूसराय एवं गाधी स्टेडियम बेगूसराय में कल दिनांक 18 नवम्बर 2023 और 21 तथा 22 नवम्बर 2023 को अप० 02:00 बजे तक करा सकते है। निबंधन के दौरान भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागियों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। मैराथन में भाग लेने अथवा निबंधन के संबंध में विशेष जानकारी हेतु शारीरिक शिक्षक दीपक कुमार दीप के माबोईल नं0 7631963001 एवं अरविंद कुमार के मोबाईल नं0 9122891573 पर संपर्क किया जा सकता है।
बेगूसराय की आम जनता से अपील है कि वे इस मिनी मैराथन में भारी में भाग लेकर इसे सफल बनाये तथा नशा मुक्त बिहार के प्रचार-प्रसार में सहभागी बनें।