मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,24 फरवरी: चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने कार्यकारणी सदस्यों का विस्तार करते हुये,सभी छः सदस्यों का कराया गया शपथ ग्रहण,इस आयोजन की अध्यक्षता चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष अमितेश कुमार मिंटू के नेतृत्व में कि गयी |संगठन सुचारु रूप से चले,इसके लिए कार्यकारणी मंडल सदस्यों का अध्यक्ष विमल ठाकुर को बनाया गया,इस मौक़े पर कार्यकारणी अध्यक्ष को संगठन से जुड़े संविधान का पाठ पढ़ाते हुये शपथ ग्रहण कराया गया और इससे जुड़े सभी दायित्व को इन्हे बताया गया,चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के संरक्षक सह मिडिया प्रभारी अंगद कुमार ने बताया कि इस बार सभी कार्यकारणी सदस्यों को जोड़ने में युवाओं पर बल दिया गया है,ताकि हर मुद्दे पर पूर्ण समय और व्यवसायियों का साथ मिले,15 वाँ दृवार्षिक टीम में सर्वप्रथम छः कार्यकारणी सदस्यों को जोड़ा गया,जिनमें सुधीर कुमार,मुकेश कुमार मालाकार,धीरज कुमार,विवेक प्रजापति,मुकेश कुमार,राहुल कुमार इन सभी सदस्यों का नामकरण करते हुये,संगठन कि गरिमा तथा संविधान का पाठ पढ़ाते हुये,शपथ ग्रहण कराया गया,इस कार्यकारणी टीम के लिए कार्यकारणी अध्यक्ष भी बैठक में सर्वसम्मिती से मनोनीत हुये,बाकि अन्य पांच सदस्यों को 2 मार्च को मनोनीत किया जायेगा,इस मौक़े पर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव रविकांत उर्फ़ पिंकू गुप्ता,उपाध्यक्ष मो0 सलीम आलम,उपसचिव सोनू खत्री इत्यादि उपस्थिति रहे |