बेगूसराय: प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र में सस्ती व प्रमाणिक दवाएं मिलती है। उक्त बातें भाजपा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने कही। प्रो. सिन्हा लाखो थानान्तर्गत रमजानपुर स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन के बाद आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने गरीब-गुरबा को सस्ती व प्रमाणिक दवा उपलब्ध हो सके, इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत कर राष्ट्रीय स्तर पर जन औषधि खुलवा रहे है। प्रधान मंत्री की सोच अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के बीच यह सुविधा उपलब्ध हो सके, इसके लिए ग्रामीण स्तरों पर प्रधान मंत्री औषधि केंद्र की व्यवस्था किया है। उन्होंने आम लोगो से प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र से दवा खरीदने की अपील करते हुए कहा कि बाजार मूल्य से एक चौथाई से भी कम कीमत पर सभी प्रकार की प्रमाणिक दवाईयां पीएम औषधि केंद्र में उपलब्ध रहती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी मोदी सरकार के द्वारा काफी काम किया गया है। इससे पूर्व प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र के संचालक सुरेन्द्र सिंह सपरिवार गुलदस्ता व माला पहनाकर सांसद का स्वागत किया। मौके पर दवा व्यवसाय से जुड़े कई नामचीन हस्तियों के साथ भाजपा के पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष सीताराम सिंह, कुमार फार्मा के मालिक राम कुमार सिंह, बीसीडीए के जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, सचिव श्यामनंदन शर्मा, बीसीडीए के राज्य उपाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह बाबा मेडिशिन हाउस के प्रोपराइटर, जवाहर प्रसाद सिंह, सुबोध चौधरी, अमितेश कुमार आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
