प्रखंड बगहा एक स्थित पतिलार पंचायत में सोशल ऑडिट की टीम द्वारा पंचायत में हुए सामाजिक और विकास कार्यों का लेखा जोखा और भौतिक सत्यापन किया गया। छह दिवसीय ऑडिट टीम द्वारा मनरेगा और पेंशन से सम्बन्धित कार्यो
की जांच की गई। तीन सदस्यों की टीम के जांचोपरांत पंचायत स्तर पर ग्राम सभा के द्वारा चुनी गई एक ज्यूरी टीम बनाई गई। जिसकी अध्यक्षता जगदीश पासवान ने की। सदस्य के रूप में देवांति देवी और आरती देवी रही। मुखिया पायल मिश्रा ने बताया कि पंचायत में टीम के आने से चन्हित परियोजना के सभी विवरणों की जांच की जाती है, यह सार्वजनिक सतर्कता की एक सतत प्रक्रिया है। आगामी विकासात्मक कार्यों में निर्णय लेने की प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करती है। ग्राम सभा करके सारी जानकारी दी गई। ग्राम सभा में मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा,पीआरएस रघुनाथ शरण प्रसाद, ग्रामसचिव,राहुल कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक गोविंद कुमार, वार्ड सदस्य रविंद्र यादव, सुगन यादव सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे।