ePaper

पीएम मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर आज शाम पहुंचेंगे पटना, जाएंगे सुशील मोदी के आवास, इन सड़कों पर रहेगा यातायात प्रतिबंध

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम को भाजपा के वरिष्ठ नेता दिवंगत सुशील कुमार मोदी के राजेंद्र नगर स्थित आवास पर जायेंगे. साथ ही बीरचंद पटेल पथ पर स्थित पार्टी के राज्य मुख्यालय भी जाएंगे. पीएम मोदी के पटना दौरे को लेकर यातायात पुलिस द्वारा कई तरह के प्रतिबंध लागू किए गये हैं. ऐसे में 20 मई की शाम और 21 मई की सुबह पीएम मोदी के आगमन अवधि में एअरपोर्ट से राजेन्द्र नगर सहित अन्य इलाकों में यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा. प्रधानमंत्री 20 मई की रात्रि राजभवन में रुकेंगे. वहीं अगले दिन 21 मई को सीवान, गोपालगंज, महाराजगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले एनडीए उम्मीदवारों के लिए चुनावी रैलियों को संबोधित करने के लिए मंगलवार की सुबह गोरियाकोठी और मोतिहारी के लिए रवाना होंगे, जहां छठे चरण में 25 मई को चुनाव होगा. ऐसे में पटना में प्रधानमंत्री के आगमन से दो घंटे पहले राजभवन से राजेंद्र नगर होते हुए ललित भवन, भट्टाचार्य रोड, राजेंद्र पथ, नाला रोड, दिनकर गोलंबर से राजेंद्र नगर में रोड नंबर 08ए तक निजी वाहनों के लिए यातायात बंद कर दिया जाएगा। पीएम मोदी के राजभवन लौटने तक इसी रास्ते पर फिर से यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा. अपने पटना आगमन में पीएम बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम दिवंगत सुशील मोदी के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से मिलेंगे, जिनका 13 मई को निधन हो गया था। उसके बाद, पीएम बीजेपी मुख्यालय जाएंगे जहां वह पार्टी नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। पटना यातायात एसपी कार्यालय द्वारा तैयार की गई यातायात योजना के अनुसार सोमवार को शाम 5.30 बजे से 7.30 बजे के बीच और मंगलवार को सुबह 8.30 बजे से 10.15 बजे तक हवाई अड्डे और राजभवन के बीच वीवीआईपी मार्ग पर निजी वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं इस अवधि में पटना जंक्शन की यात्रा करने वालों को करबिगहिया छोर का मार्ग लेना चाहिए। वहीं पटेल गोलम्बर की ओर से पटना हवाई अड्डे की यात्रा करने वालों को सोमवार शाम 5.30 बजे से पहले और मंगलवार को सुबह 8.30 बजे से पहले हवाई अड्डे पर पहुंचना होगा। यातायात प्रतिबंध अवधि के दौरान किसी आपात स्थिति में व्यक्ति हज भवन के पास पहुंच सकता है, जहां से व्यक्ति को हवाई अड्डे तक ले जाने की व्यवस्था होगी। वहीं यातायात पुलिस ने शहरवासियों से अनुरोध किय है कि वे पीएम मोदी के आगमन के दौरान एयरपोर्ट, बेली रोड, राजेन्द्र नगर, पटना जंक्शन, वीर चंद पटेल पथ सहित पूरे रूट पर गुजरने से बचे. साथ ही वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर अपनी यात्रा पूरी करें.

Instagram
WhatsApp