ePaper

टी.पी.एस. कॉलेज के बॉटनी विभाग द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ

“पशु-मॉडलिंग में आधुनिक विकास” विषय पर पटना टी.पी.एस. कॉलेज के बॉटनी विभाग द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ । इस समारोह में मुख्य अतिथि पाटलिपुत्र विश्विद्यालय के साइंस डीन प्रो. ललन कुमार थे । समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से पशु-मॉडलिंग की दवा विकसित  करने में अहम् भूमिका है । आयोजन सचिव डॉ. विनय भूषण कुमार ने बताया कि कुल छह विश्विद्यालय के चालीस रिसर्च स्कॉलर ने कार्यशाला में भाग ले रहे हैं । विषय-वस्तु की मुख्य वक्ता डॉ. रेशमा सिन्हा ने पशु-मॉडल का बायोमेडिकल रिसर्च में उपयोगिता विषय पर अपना व्याख्यान देते हुए बताया कि आज के समय में “ड्रग-डिस्कवरी” बिना पशु-मॉडल पर रिसर्च किये हुए संभव नहीं है । डॉ. विनय ने बताया कि इन तीन दिनों में चार विषय-विशेषज्ञ व्याख्यान एवं वर्चुअल-लैब के माध्यम से पशु-मॉडलिंग की जानकारी देंगे । इस अवसर पर प्रो. कृषणनंदन  प्रसाद ने भी अपनी बातें रखीं । प्रो. अबू बकर रिज़वी ने धन्यवाद ज्ञापन किया जबकि प्रो. नूपूर  ने मंच संचालन किया ।

Instagram
WhatsApp