बलिया (बेगूसराय)
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा राजभर में गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पर धरना देकर मांग भारत सरकार से किया है।
गुरुवार को बलिया प्रखंड कार्यालय के सामने अंबेडकर पार्क में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता फतेहपुर सरपंच नित्यानंद सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसका संचालन पूर्व अंचल मंत्री सनोज सरोज कर रहे थे। धरना के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी को 7 सूत्री मांग पत्र भी सोपा गया। जिसमें बिहार को विशेष राज्य के दर्ज की मांग की गई है। वही भूमिहीन गरीब एवं कटाव से विस्थापित परिवार को जमीन चिन्हित कर पुनर्वासित करने, किसानों को समय पर बैंक से रीन महिया करने, जिस परिवार को आवास योजना नहीं मिला उसे चिन्हित कर आवास देने, जिस परिवार को राशन कार्ड नहीं है उसे राशन कार्ड आयुष्मान कार्ड देने, जिन व्यक्तियों का उम्र 60 वर्ष हो गया है उसे वृद्धा पेंशन देने और पेंशन की राशि 3000 करने तथा स्टेशन चौक से बलिया बाजार तक होने वाली जाम की समस्या मांग पत्र में रखी गई है। धरना को संबोधित करने वालों में भाकपा के अंचल मंत्री बैजनाथ यादव, हरदेव सिंह, इंद्रदेव साह, विजय कुमार सिंह, सुधीर कुमार महतो, अनुज कुमार, राजेंद्र महतो, शीतल ठाकुर, शिवजी यादव, सहित कई लोगों ने संबोधित किया। धरना शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।