फुलवारी शरीफ (शोएब कुरैशी) चौराहा गली रोड, शमीम क्रोकरी के समक्ष डॉक्टर गज़ालाज (Dr. Ghazala’s) होमियोपैथीक क्लीनिक का उदघाटन जी.डी. मेमोरियल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के सभापति (Chairman) डॉ. रामजी सिंह ने फीता काटकर किया। होमियोपैथिक चिकित्सक डॉक्टर गज़ाला मुसररत ने कहा कि होम्योपैथिक मेडिसिन से स्टोन संबंधी बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस ईलाज के जरिये गोल ब्लैडर, किडनी ,पेशाब की थैली में स्टोन के कई मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्होंने कहा कि मरिजों के सुविधा को देखते हुए क्लीनिक को खोला गया है। उन्होंने कहा कि होमियोंपैथ के जरिये मरिजों के अन्य इलाज भी किये जायेंगे। वहीं उद्धघाटनकर्ता जी डी मेमोरियल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के सभापति (Chairman) डॉ रामजी सिंह ने डॉक्टर गज़ाला मुसररत को बधाई देते हुए बेहतर भविष्य की शुभकामना दी है। उदघाटन के मौके पर जीडीएम कॉलेज के प्रोफेसर भी मौजूद थे। डॉ रजत त्रिवेदी, डॉ सुनीता मैम और उदघाटन के मौके पर शहर के कई गणमान्य बुद्धिजीवी के अलावा फुलवारी नगर परिषद के सभापति मो० आफताब आलम, हाजी मो० नईमउद्दीन, पूर्व प्रत्याशी पाटलिपुत्र लोकसभा सह प्रदेश सचिव पटना संगठन प्रभारी मो० फारूक रज़ा (डब्लू), मो० शमीम, मो० आदिल, डॉ सादिक, डॉ मो० शमशुल होदा, मो० दानिश, आहिल, मो० खैरउद्दीन (अरमान), मो० मारूफ रज़ा (बब्लू), मो० शर्फुद्दीन, लक्की अली, समीर अली मो० रुस्तम, अब्दुल्लाह गनी, आदि अन्य सभी लोग मौजूद थे।
Related Posts
मप्र में मंत्रियों को हुआ विभागों का आवंटन, मुख्यमंत्री ने अपने पास रखा गृह विभाग
विजयवर्गीय को नगरीय प्रशासन, प्रहलाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल, 30 दिसंबर मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ…
नमो-नीतीश की फैन बनी हुई है जनता, मोदी को हटाना विपक्ष के लिए नामुमकिन: राजीव रंजन
पटना: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता व अतिपिछड़ा समाज के नेता राजीव रंजन ने जिला पार्षद आरके मुखिया, प्रखंड अध्यक्ष सर्वेश…
महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी ने मनाई शादी की 15वीं वर्षगांठ
रांची, 4 जुलाई भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और वर्ल्ड कप विनर टीम के कैप्टन रहे महेंद्र सिंह धोनी और…