हाजीपुर,30 मई, 2024
लोकसभा एवं निर्वाचन 2024 के मद्देनजर हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में संपन्न हुए आम निर्वाचन की मतगणना दिनांक 4 जून को होनी है। मतगणना सुप्रीवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट, माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण आज राय वीरेंद्र सिंह कॉलेज तथा मुल्क ज्यादा सिंह उच्च विद्यालय में आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने के प्रशिक्षण केन्द्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। दिनांक 3 जून को 1:00 बजे अपराह्न से पुनः उपरोक्त दो केन्द्रों पर मतगणना कर्मियों का जिला स्तरीय द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है जिसमें सबों को उपस्थित होने का निदेश दिया गया। निरीक्षण में जिला पदाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता (आपदा) तथा प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।