हाजीपुर, 23 अगस्त।
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने कहा कि जिला में मद्य निषेध को सख्ती से लागू करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसको लेकर किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।वे आज समाहरणालय में मद्य निषेध विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे।समीक्षा के दौरान डीएम ने थानावार शराब विनष्टीकरण की समीक्षा की। इसमें लंबित मामलों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी ने थाना में अधिहरण के लिए लंबित पड़े वाहनों के संबंध में भी एक सप्ताह के अंदर आवश्यक कार्रवाई करने को निर्देश दिया।साथ वाहनों का सही मूल्यांकन करने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया की होम्योपैथिक दुकानों की भी नियमित जांच करें। साथ ही जंदाहा में एथेनॉल फैक्ट्री का भी नियमित अंतराल पर जांच किया जाए।बैठक में सभी एसडीएम, उत्पाद अधीक्षक, डीटीओ ,पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद थे।