ePaper

रजौड़ा में सुबह 07 बजे मासूम छात्रा की रेप कर हत्या की जितनी भी भर्त्सना की जाए कम है।

अपराधियों की और अभिलंब गिरफ्तारी हो :अमीन हमजा

बेगूसराय:रजौड़ा में आज सुबह 07 बजे मासूम छात्रा की रेप कर हत्या की गई,वहां के ग्रामीणों से बातचीत करने से पता चला।

इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है।

सुबह रनिंग एरिया में इतना बड़ा दुस्साहस करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए इसकी मां हमारा संगठन बेगूसराय जिला पुलिस प्रशासन से करता है। उपर्युक्त बातें उक्त घटना के बाद रोड जाम कर रहे ग्रामीणों से बातचीत करने के बाद   एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा।

ज्ञात हो कि आज सुबह राजवाड़ा के जुनेदपुर पंचायत में 18 से 9 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार कर उसे गड्ढे में फेंक दिया गया ग्रामीणों को पता चलने के बाद पुलिस को जानकारी देकर घटनास्थल पर भीड़ लग गया उसके बाद पुलिस की तत्परता नहीं देखने के बाद ग्रामीणों ने राजवाड़ा को जाम कर दिया उसके बाद बेगूसराय सदर एसडीपीओ अमित कुमार और मुख्यालय डीएसपी निश्चित प्रिया के आने के बाद स्थिति को काबू किया गया और डॉग एस्कॉर्ट दस्ता,एफसील टीम के 

आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया दोनों दस्त आते हैं जांच में लग गई इस दौरान एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार,रजौड़ा के मुखिया अहमद हुसैन,अंकित,रामाशीष राय इत्यादि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Instagram
WhatsApp