दिनांक-19.08.2024
* दिनांक-18.08.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि बिहार विशेष शस्त्र पुलिस (BSAP-12) कैम्प भीमनगर सुपौल में प्रशिक्षण पा रहे पी०टी०सी० सिपाहियों की फूड प्वाजनिंग के कारण तबीयत खराब हो गयी, जिन्हें अनुमण्डलीय अस्पताल वीरपुर में भर्ती कराया गया। उक्त सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष, भीमनगर, वीरपुर सहित अन्य वरीय पदाधिकारी अविलम्ब घटनास्थल पर पहुँचकर पी०टी०सी० सिपाहियों की चिकित्सा हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी।
* पुलिस उप-महानिरीक्षक, कोशी क्षेत्र, सहरसा, पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी, सुपौल के द्वारा अतिरिक्त चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति करायी गयी, साथ ही उक्त अस्पताल में आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु अतिरिक्त वाहन की व्यवस्था करायी गयी।
* उल्लेखनीय है कि दिनांक 18.08.2024 को समय करीब 13:30 बजे खाना खाने के बाद एक प्रशिक्षु पी०टी०सी० को उल्टी होने लगी, जिसे चिकित्सा हेतु अनुमण्डलीय अस्पताल वीरपुर ले जाया गया था। शाम करीब 06:30 बजे कुछ और प्रशिक्षुओं की तबीयत खराब होने लगी। करीब 190 सिपाहियों की तबीयत हल्की खराब हो गई, जिनको भी इलाज हेतु अस्पताल लाया गया तथा चेकअप के पश्चात् वापस कर दिया गया। मात्र सात कर्मियों को ऑबजर्वेशन हेतु रात्रि में अस्पताल में भर्ती कराया गया, इन्हें भी इलाज उपरांत सामान्य स्थिति में आने पर अस्पताल से रात में ही डिस्चार्ज कर दिया गया।
* सभी प्रशिक्षुओं की स्थिति अब बिलकुल सामान्य है। वर्तमान में कोई प्रशिक्ष, सिपाही अस्पताल में भर्त्ता नहीं हैं।
* घटना से संबंधित साक्ष्य संकलन हेतु FSL के पदाधिकारी के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा उनके द्वारा खाना बनाने में प्रयुक्त मसाला, खाना बनाने में प्रयुक्त तेल एवं प्रशिक्षु द्वारा उल्टी किया हुआ तरल पदार्थ को विधिवत् संग्रह किया गया। प्रशिक्षु सिपाहियों द्वारा कपड़े की एक पोटली में रखा हुआ संदिग्ध पदार्थ प्रस्तुत किया गया है।
* आज दिनांक 19.08.2024 को BSAP के उत्तरी मंडल के पुलिस उप-महानिरीक्षक, मुजफ्फरपुर BSAP-12 के द्वारा भी कैम्प में आकर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेर्शित किया गया।