गोरखपुर 28 अपै्रल, 2025: महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर की अध्यक्षता में ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति‘ की बैठक 28 अप्रैल, 2025 को महाप्रबन्धक सभाकक्ष, गोरखपुर में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर महाप्रबन्धक ने क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केन्द्र, इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड एवं पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य सम्पादन करने के लिये शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। बैठक में अपर महाप्रबन्धक,पूर्वोत्तर रेलवे श्री दिनेश कुमार सिंह, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री संजय सिंघल सहित गोरखपुर नगर स्थित केन्द्र सरकार के कार्यालयों, निगमों एवं उपक्रमों के प्रमुख/प्रतिनिधि तथा राजभाषा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक को सम्बोधित करते हुये महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने राजभाषा के क्षेत्र में शील्ड प्राप्त करने वाले क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केन्द्र, इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड एवं पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड को बधाई देते हुए कहा कि वे आगे भी राजभाषा में उत्कृष्ट प्रदर्शन को बनाये रखेंगे। उन्होंने अन्य सदस्य कार्यालयों से कहा कि वे जागरूकता बरतते हुए छोटी-छोटी कमियों को दूर करें और आगामी वर्षों में राजभाषा शील्ड प्राप्त करने का प्रयत्न करें।
सुश्री सौम्या माथुर ने कहा कि संवैधानिक प्रावधानों के अन्तर्गत हिन्दी संघ सरकार की राजभाषा है। इसके अनुपालन को ध्यान में रखते हुए हमें अपने समस्त कार्यालयी कार्यों को शत-प्रतिशत हिन्दी में ही निष्पादित करना चाहिए। सदस्य कार्यालय अपनी रिपोर्ट नियमित रूप से गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग द्वारा दिये गये निर्धारित प्रारूप में राजभाषा पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड करें। उन्होंने कहा कि राजभाषा प्रयोग के सभी प्रावधानों को अपने कार्यक्षेत्रों में लागू करने के प्रति निरन्तर सजग रहें।
महाप्रबंधक ने कहा कि आप सभी के सम्मिलित प्रयासों से गोरखपुर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति को एक उत्कृष्ट समिति के रूप में स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार मूल पत्राचार में शत-प्रतिशत हिन्दी का प्रयोग करें तथा राजभाषा सम्बंधी तिमाही बैठकों, हिन्दी कार्यशालाओं एवं राजभाषा के प्रचार-प्रसार के अन्य कार्यकलापों का नियमित रूप से आयोजन सुनिश्चित किया जाये।
इसके पूर्व, पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री संजय सिंघल ने बैठक में उपस्थित सभी का स्वागत करते हुये कहा कि राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार के प्रति जागरूकता बनाये रखने की आवश्यकता है। गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग से प्राप्त दिशानिर्देशों के अनुसार हिन्दी के प्रगामी प्रयोग से संबंधित तिमाही रिपोर्ट ऑन लाइन भेजने हेतु वेब आधारित सूचना प्रबंधन प्रणाली (आई.एम.एस.) पर पंजीकृत कराना अनिवार्य है। जो सदस्य कार्यालय अभी तक पंजीकृत नहीं हैं वे वेब पोर्टल पर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें। आपके द्वारा भेजी गयी रपटों को देखने से लगता है कि अधिकांश सदस्य कार्यालय राजभाषा हिन्दी के प्रयोग-प्रसार के लिये निर्धारित प्रावधानों का पूरी सजगता के साथ अपने कार्यक्षत्रों में अनुपालन करा रहे हैैं।
बैठक में क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केन्द्र के डॉ. राजीव कुमार ने पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से अनुसंधान केन्द्र द्वारा किये जा रहे गतिविविधयों पर प्रस्तुतिकरण दिया। प्रस्तुतिकरण में संगठन द्वारा विभाग में पंजीकृत कर्मचारियों को सरकार द्वारा दी गयी सुविधाओं एवं लाभों से अवगत कराया एवं दिव्यांगजन को दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया।
बैठक का संचालन करते हुये राजभाषा अधिकारी व वरि. कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता ने पिछली बैठक के कार्यवृत्त के प्रमुख निर्णयों के अनुपालन स्थिति से सदस्यों को अवगत कराया ।
पूर्वोत्तर रेलवे के उप मुख्य राजभाषा अधिकारी सुमित कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी के सामूहिक प्रयासों से गोरखपुर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा राजभाषा हिन्दी के निरंतर प्रचार-प्रसार हो रहा है।