ePaper

जोहरी नर्सिंग होम एवं जोहरी ब्लड बैंक बदायूं के द्वारा 50 क्षय रोगियों को गोद लिया गया।

बदायूं :
प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान  के अंतर्गत पर जिला बदायूं में जौहरी नर्सिंग होम एवं जौहरी ब्लड बैंक बदायूं के द्वारा 50  क्षय रोगियों को गोद लिया गया एवं उनके पोषण हेतु  पोषण पोटली प्रदान की गई l ब्लड सेंटर के डायरेक्टर श्रीमती ममता जौहरी एवं डॉ मृन्दा जौहरी ने बताया कि की क्षय रोगियों की सहायता करना हम सभी सामाजिक लोगों का कर्तव्य है और हम सभी को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए उन्होंने कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना 2025 तक भारत को टी बी मुक्त करना है उसमें यह योजना बहुत सराहनीय है आज हमारे द्वारा 50 क्षय रोगियों को पोषण पोटली दी गई है, हम सभी क्षय रोग विभाग को विश्वास दिलाते हैं भविष्य में ज्यादा से ज्यादा क्षय रोगियों को जौहरी नर्सिंग होम एवं जौहरी ब्लड बैंक द्वारा गोद लिया जाएगा एवम उनके पोषण हेतु पोषण पोटली उपलब्ध कराई जाएंगी  l इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर  विनेश कुमार ने कहा की  क्षय रोगियों की हर संभव मदद की जाएगी और उपचार के दौरान उन्हें कोई समस्या हो तो हम सब लोग मिलकर उस समस्या का समाधान करेंगे l कार्यक्रम में जौहरी नर्सिंग होम एवं जौहरी ब्लड बैंक मे कार्यरत डॉ लवली सिंह,अभिनव सिंह, रविंद्र सिंह, मो. एजाज़, चंचल सिंह ने प्रतिभाग किया और राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के डी.पी.सी आसिफ रजा,ज़िला पी.पी.एम समन्वयक संदीप राजपूत , लेखाकार विमल पाठक, एस. टी एस सुदेश सक्सेना उपस्थित रहे l कार्यक्रम का कुशल संचालन डी.पी.टी.सी श्री सूरजपाल सिंह द्वारा किया गया l
Instagram
WhatsApp