हाजीपुर वैशाली। वैशाली डीएम यशपाल मीणा बुधवार को अचानक हाजीपुर शहर के जढुआ स्थित अल्पसंखयक छात्र आवास पहुंचे, डीएम ने छात्रावास का निरीक्षण किया, इस दौरान वैशाली डीएम ने अल्पसंखयक कल्याण पदाधिकारी मोहम्मद साजिद को कई आवश्यक निर्देश दिए। हालांकि वैशाली डीएम यशपाल मीणा छात्र आवास पहुंचकर कई बिंदुओं की जांच की, जिसके बाद उन्होंने वहां पर रह रहे छात्रों से भी पूछताछ की, छात्रावास में साफ सफाई देखकर वैशाली डीएम काफी खुश हुए। इस दौरान छात्रावास के सिक्योरिटी डॉ मुहम्मद शाहिद महमूदपुरी के साथ अन्य मौजूद थे।
