पटना, 12 फरवरी 2025: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) उपभोक्ताओं की सुविधा और राजस्व संग्रहण बढ़ाने के लिए 13 फरवरी से 16 फरवरी 2025 तक विशेष बिल संग्रहण एवं विच्छेदन अभियान चला रही है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम महीनों में बकाया राजस्व की वसूली तेज करना और AT&C लॉस को कम करना है।
समय पर बिल भुगतान क्यों है आवश्यक?
NBPDCL को बिजली खरीदने के लिए प्रतिमाह उत्पादकों को भुगतान करना होता है। निर्बाध एवं सुदृढ़ विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए उपभोक्ताओं का समय पर बिजली बिल भुगतान करना आवश्यक है। यदि राजस्व संग्रहण में गिरावट आती है, तो इससे कंपनी की वित्तीय स्थिति प्रभावित होगी, जिससे विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो सकती है।
किस उपभोक्ता वर्ग पर विशेष ध्यान?
इस अभियान के तहत विशेष रूप से निम्नलिखित श्रेणी के उपभोक्ताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी:
✅ वैसे उपभोक्ता जिन्होंने FY 2023-24 में बिल भुगतान किया था, लेकिन FY 2024-25 में अब तक एक भी बिल जमा नहीं किया है।
✅ वैसे उपभोक्ता जो पिछले तीन महीनों से लगातार बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं।
✅ वैसे उपभोक्ता जिनका विद्युत बिल ₹5,000 से अधिक बकाया है। ऐसे उपभोक्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित कर बकाया भुगतान हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा।
✅ सभी औद्योगिक एवं वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 100% बकाया भुगतान करना अनिवार्य होगा, अन्यथा विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई होगी।
✅ वैसे उपभोक्ता जिनकी विद्युत आपूर्ति महीनों से बाधित है, लेकिन उन्होंने अब तक “बिजली बिल का भुगतान, रिचार्ज नहीं कराया है। ऐसे उपभोक्ताओं के परिसरों का निरीक्षण किया जाएगा और यदि वे अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विशेष राजस्व संग्रहण शिविरों का आयोजन
NBPDCL ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों को सख्त मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक क्षेत्र में विशेष बिल संग्रहण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा।
बड़े बकायेदारों पर सख्त कार्रवाई
🔹 जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल लंबे समय से बकाया हैं, उनकी बिजली सबसे पहले काटी जाएगी।
🔹 पहले से विच्छेदित कनेक्शनों के उपभोक्ताओं को भी बकाया भुगतान के लिए कानूनी नोटिस जारी किए जाएंगे।
NBPDCL की उपभोक्ताओं से अपील
NBPDCL के प्रबंध निदेशक डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने लंबित बिजली बिलों का तुरंत भुगतान करें ताकि बिजली आपूर्ति बाधित न हो। उन्होंने कहा कि गैर-भुगतान वाले क्षेत्रों में सख्ती बढ़ाई जाएगी और अभियान की नियमित समीक्षा की जाएगी।
👉*उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे इस विशेष शिविर का लाभ उठाकर अपने लंबित बिलों का जल्द से जल्द भुगतान करें।