ePaper

सिरदला- दीपावली में स्थापित मां लक्ष्मी की प्रतिमा का श्रद्धालुओं ने नम आंखों से दी विदाई

सिरदला प्रखंड के महूगाय गॉंव में लक्ष्मी की प्रतिमा का खोइच्छा भरने के साथ नम आंखों से विदाई दी गई। धन की देवी मां लक्ष्मी को अगले बार से फिर से लक्ष्मी पूजा करने का संकल्प किया एवं माता को आने का  नेवता दिया। मां लक्ष्मी पूजा समिति के सदस्यों ने देर शाम मां लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन महूगाय के आहर में किया गया बता दे की लक्ष्मी पूजा के अवसर पर महूंगाई गांव में तीन दिनों तक मेले का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रम कर किया जाता है मेले को भव्य बनाने के लिए कमेटी के सदस्यों द्वारा संगीत व जागरण का आयोजन किया जाता है। कमेटी के सदस्यों ने स्थानीय प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि त्योहारों दौरान प्रशासन सजग दीखि मौके पर सत्येंद्र प्रसाद, धीरेंद्र कुमार, संतोष शर्मा, प्रवीण सिंह, कुंदन पांडे, मंटू पांडे, रंजीत माथुर, प्रेम सिंह, विनोद पांडे, प्रवीन कुमार, संजय राजवंशी सहित दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे।
Instagram
WhatsApp