ePaper

सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत उनके परिजनों के मदद के लिए पहुंचे अरुण यादव

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,19सितंबर: प्रखंड के खभैनी मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में फेकू बिगहा निवासी हर्ष कुमार उम्र 12 वर्ष का  दर्दनाक मौत हो गई ।सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजन से मिलकर सांत्वना देने के बाद भाजपा के पूर्व जिला संयोजक वाणिज्य प्रकोष्ठ एवं अरवल विधानसभा के भावी उम्मीदवार अरुण यादव उग्र लोगों को समझा- बुझाकर सड़क जाम हटवाया गया और एनएच 139 घटना सथल  से फोन पर बात कर अरवल जिलें में लगातार सड़क दुर्घटना ब्लैक स्पॉट स्थान को चिन्हित कर शौक्कर ब्रेकर, बैरियर लगाने का जिला प्रशासन से मांग किए ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल,थाना अध्यक्ष अली साबरी से बात चीत किए
Instagram
WhatsApp