बिहार विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने शुक्रवार को बुजुर्गों, महिलाओं, विधवा और दिव्यांगों की मासिक पेंशन राशि 400 रुपए महीना से बढ़ाते हुए 1100 रुपए करते हुए उनके बैंक खातों में भेजा. इसके तहत 1.11 करोड़ पेंशनधारी बिहारियों के बैंक खाते में 1227 करोड़ रुपए की राशि भेजी. सीएम नीतीश ने ऐलान किया कि अब से प्रत्येक महीने की 10 तारीख को 1100 रुपए की पेंशन राशि जाएगी. उन्होंने कहा कि 24 नवंबर 2005 को हमारी सरकार बिहार में बनी थी. पिछले 20 वर्ष में हमारी सरकार ने सभी के कल्याण के लिए कई काम किये. सभी वर्गों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई हैं और समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के हित के लिए हम निरंतर काम किया है. इसी क्रम में पेंशन की राशि को बढ़ाकर 400 रुपए से 1100 रुपए महीना करने का निर्णय लिया. इससे 1.11 करोड़ पेंशनधारी लाभान्वित होंगे. लालू-राबड़ी राज पर निशाना साधते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि 24 नवंबर 2005 के पहले कहीं कुछ नहीं था. हमारी सरकार आई तो हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर जगह के लिए काम किया गया. राजद से दो बार हाथ मिलाने पर सफाई देते हुए कहा कि हम गलती से दो बार उन लोगों को साथ लिए थे. अब फिर से कहीं नहीं जाने वाले हैं. अब आगे कहीं इधर-उधर नहीं जाएंगे. सीएम नीतीश ने कहा कि उनकी सरकार ने शुरू से ही महिलाओं की सशक्तिकरण और उन्हें आत्म निर्भर बनाने के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि पहले की सरकार महिला को नहीं पूछती थी. लेकिन हमारी सरकार ने पंचायती राज में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया. सरकारी नौकरी में आरक्षण 35 फीसदी दिया. उन्होंने कहा कि अब महिलाओं की स्थिति कितनी बदली है इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि महिला सब अब कितना बढ़िया कपड़ा पहनती हैं.
