पटना: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले की खास पहचान पालतू पशुओं एवम थियेटर तथा अन्य कई चीजों के लिए मशहूर है पर इस बार पर्यटन विभाग, बिहार सरकार के द्वारा पर्यटन विभाग के फूड कोर्ट में बिहार का फेमस चंपारण मीट को शामिल किया गया है। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में पटना का सबसे मशहूर ओल्ड चंपारण मीट हाउस के स्टॉल पर सुबह से शाम तक मेला घूमने वाले सैलानियों का मटन चावल खाने वालों का ताता लगा रहता है। ओल्ड चंपारण मीट हाउस के संस्थापक गोपाल कुशवाहा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवम जिला पदाधिकारी सारण को धन्यवाद देना चाहूंगा की इस विश्व प्रसिद्ध मेले में आए मेहमानों को चंपारण मीट का स्वाद चखाने का हमे मौका दिया। उन्होंने बताया की सुबह 10बजे से रात्रि 10 बजे तक ओल्ड चंपारण मीट हाउस के स्टॉल पर अहुना हांडी मटन खाने वाले सैलानियों की काफी भीड़ लगी रहती है। वहीं बी- कैप मटन हब की निर्देशिका बिंदु कुशवाहा ने बताया की ओल्ड चंपारण मीट हाउस कंपनी के द्वारा निर्मित मसालों की भी अच्छी मांग मेले में हो रही है खास कर हांडी मटन मसालों की।
