ePaper

2000 KM की साइकिल यात्रा करके पर्यावरण को बचाने का संदेश

दिनांक – 07/10/2024

बढ़ते तापमान, पिघलते ग्लेशियर, अनियंत्रित बाढ़, और अनियमित मौसम से जूझती धरती को बचाने और पर्यावरण- सुरक्षा और जल-संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए “ देहरादून से पश्चिम बंगाल तक (कुल – 2000 KM) की साइकिल यात्रा” करने वाले ‘अंकित कुमार’ आज सुबह पटना से निकल कर बख़्तियारपुर होते हुए आगे लखीसराय के लिए निकल गए ।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ० पुष्पेंद्र वर्मा एवं NSS के नोडल अधिकारी डॉ॰ मोहम्मद अली ने अंकित कुमार की इस “पर्यावरण -जागरूकता साइकिल यात्रा” की सराहना किया और उन्हें महाविद्यालय आ कर बच्चों को प्रेरित करने को कहा है ताकि कॉलेज के बच्चों में पर्यावरण के प्रति और अधिक जागरूकता बढ़े ।

दिन के दस बजे – राम लखन सिंह यादव कॉलेज बख़्तियारपुर में लगभग दो घंटे रुक कर उन्होंने शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी से मुलाक़ात किया । साथ ही कॉलेज में उपस्थित बच्चों के बीच इस यात्रा के उद्देश्य एवं अपनी यात्रा के संघर्ष को साझा करते हुए इस यात्रा के माध्यम से पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश दे कर फिर आगे लखिसराय की तरफ़ बढ़ गए ।

 

डॉ०मोहम्मद अली
NSS Nodal Officer.
Assistant Professor
RLSY College Bakhtiyarpur, Patna.

Instagram
WhatsApp