ePaper

हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया शिव शिष्यता के जनक का 76 वा जन्मदिवस

अरवल,01नवंबर:
अरवल, जगत में शिव गुरु की शियता के  जनक साहब श्री हरींद्रानंद जी का 76वां जन्मोत्सव पर शिव शिष्य परिवार के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया.इस अवसर पर स्थानीय शहर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए औरंगाबाद के शिवपूजन सिंह ने बताया कि जगत में शिव गुरु शिष्यता के तराना छोड़ने वाले शिव शिष्यता के प्रवर्तक सह इस कालखंड के प्रथम शिव शिष्य साहब श्री का जन्म सन 1948 के 31 अक्टूबर दीपावली पर्व के अवसर पर हुआ था.पुनः यह संयोग 76 वर्ष बाद बना है कि दीपावली पर्व और 31 अक्टूबर एक दिन पड़ा है. जिसको लेकर शिव शिष्य परिवार में जन्मदिन मनाने को लेकर काफी उत्साह व्याप्त है. उन्होंने कहा कि दीपावली के दिन साहब श्री के जन्म के बाद शाम में दीपावली के दीप जलाए गए और साहब श्री के द्वारा जगत में शिव गुरु शिष्यता के दीपक भी जल गए. आज भारत वर्ष में लगभग 10 करोड़ शिव शिष्य की संख्या पहुंच चुकी है. जो साहब श्री की दया से ही संभव है. उन्होंने कहा कि यह अपनी पूरी जीवनकाल शिव गुरु की शिष्यता के विस्तार करने को लेकर समर्पित रहे. उनके जन्मदिन के अवसर पर शिव से परिवार संकल्प ले की हम और आप साहब श्री के बताए तीन सूत्र दया, चर्चा, नमः शिवाय के माध्यम से लोगों को शिव गुरु की शिष्यता से जोड़ने का महान पुनीत कार्य करेंगे. ताकि लोगों का जीवन सुख में शिव में हो सके. इस दौरान साहब श्री के जन्म दिवस पर केक काटा गया और प्रसाद के रूप में लोगों के बीच वितरण भी किया गया. इस अवसर पर दिलीप भाई, विनय भाई, शारदा भाई शैलेश भाई, सेठ भाई, चंद्रलेखा देवी, उषा वर्मा, नंदिनी वर्मा, कलावती देवी सहित दर्जनों लोगों ने सब के जन्मदिन पर शिव को अपना गुरु बनने पर जोर दिया
Instagram
WhatsApp