मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,17मार्च:जिले के चंद्रवंशी समाज के द्वारा आर एन पी स्कूल इतवां में होली मिलन समारोह मनाया गया, इस समारोह का उद्देश्य भारत के इतिहास में लोकतंत्र के चारो सदन लोक सभा, राज्यसभा, बिहार विधान सभा, बिहार विधान परिषद में चंद्रवंशी समाज का प्रतिनिधत्व प्राप्त होने पर चारों सदनों के माननीय के साथ होली मिलन उत्सव समारोह मनाया गया।इस होली मिलन के कार्यक्रम में नवनिर्वाचीत राज्यसभा सांसद डॉ भीम सिंह शमिल हुए जिन्हे महामूर्ख सम्राट के उपाधी से नवाजा गया वही सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवशी को मूर्खाधिपति से नवाजा गया और एमएलसी डॉ प्रमोद कुमार चंद्रवंशी को मुर्ख शिरोमणी के उपाधि से विभूषित किया गया कार्यक्रम के संयोजक पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी को महामूर्ख की उपाधि दी गई, वही डॉ अरविंद कुमार को मुर्ख गुरु की उपाधि दी गई, वही कार्यकर्म की अध्यक्षता मूर्खसभापति ललन कुमार चंद्रवंशी ने किया। वही सारे अतिथि का स्वागत मूर्खाधिराज मुखिया राजेश चंद्रवंशी कर रहे थे। यह होली मिलन के व्यवस्था महामुर्खानंद अमित कुमार चंद्रवंशी, मुर्खाधीरज डॉ रंजय कुमार और मुर्खानंद संजीत उर्फ गुड्डू चंद्रवशी कर रहे थे। इस होली मिलन कार्यक्रम में में महिला टोली के नेत्रित्व मूर्खनंदनी मुन्नी चंद्रवंशी, जया देवी चंद्रवंशी ने सारे चंद्रवंशी परिवार को फूल और गुलाल की वर्षा कर रही थी। इस होली मिलन कार्यक्रम में मूर्खो के युवा सरदार सुजित चंद्रवंशी, मनोज चंद्रवंशी, नारायण चंद्रवंशी, लालदेव चंद्रवंशी, मुन्ना चंद्रवंशी, सतीष चंद्रवंशी, सरपंच बीरेंद्र चंद्रवंशी, रविन्द्र चंद्रवशी, मिथलेश चंद्रवंशी सहित सैकड़ों चंद्रवंशी परिवार शामिल होकर खूब होली खेले।
