ePaper

इंस्टाग्राम पर फंदे की रील बनाकर डाली और आत्महत्या कर ली

झांसी, 8 दिसंबर 

मोंठ थाना क्षेत्र में एक युवक ने मरने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर फंदे की रील बनाकर अपलोड की। फिर उसी फंदे पर लटककर उसने जान दे दी। रील बनाने में “दुनिया ये जीत गई दिल हार गया… सॉन्ग भी लगाया। जैसे ही वीडियो में उसे रोता देखा, घरवाले मौके पर पहुंचे। बेटे को लटकता देख पिता बेहोश होकर गिर पड़ा। घरवालों ने युवक को फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अजय का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की ने उसे धोखा दे दिया, इससे क्षुब्ध होकर उसने जान दे दी।

मोंठ के नंदपुरा निवासी अजय पाल (22) घर का इकलौता बेटा था। उसकी मां की पहले ही मौत हो चुकी थी। चचेरे भाई जयपाल ने बताया कि शनिवार दोपहर अजय ने खाना खाया और उससे बोला कि बाजार जा रहा है। इसके बाद घर से चला गया। वह भी खेत पर पानी लगाने चला गया। बाजार न जाकर अजय घर के पीछे खेत में गया। वहां पर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

चचेरे भाई ने बताया कि अजय ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड किया। आसपास के लोगों ने देख लिया। हम लोगों को सूचना दी। तब हम मौके पर पहुंचे। देखा तो अजय पेड़ पर रस्सी से फंदा बनाकर लटका था। उसे नीचे उतारा गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

मोंठ सीओ हरिमोहन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। मौके से साक्ष्य जुटाए गए। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पड़ताल की जा रही है।

Instagram
WhatsApp