पटना : राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत द्वारा 21 से 27 मार्च 2025 तक पटना के गांधी मैदान में पटना पुस्तक महोत्सव, 2025 का आयोजन किया जाएगा।
लगभग सात दशकों से, शिक्षा मंत्रालय की नोडल एजेंसी के रूप में, राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत (एनबीटी), पुस्तक मेलों एवं महोत्सवों (हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न हुए नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2025), कार्यशालाओं, संगोष्ठियों और सम्मेलनों के माध्यम से देशभर में पुस्तक- संस्कृति एवं पठन-प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।
इस वर्ष पटना पुस्तक महोत्सव में, एनबीटी द्वारा लगभग 300 पुस्तक स्टॉल लगाए जाएँगे, जिसमें संपूर्ण भारत के प्रकाशकों एवं प्रदर्शकों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी इन स्टॉलों पर देशभर की भाषाओं, विधाओं, लेखकों व भौगोलिक क्षेत्रों से पुस्तकों का प्रदर्शन किया जाएगा।
सात दिवसीय महोत्सव में विशेष आकर्षण का केंद्र है बच्चों का कोना पटना पुस्तक महोत्सव के दौरान प्रतिदिन, बच्चों का यह कोना मज़ेदार गतिविधियों, कार्यशालाओं और विशेष रूप से बच्चों के लिए तैयार किए गए सत्रों जैसे कठपुतली, कथावाचन, कविता, रंगमंच आदि से गुलज़ार रहेगा। कुछ मुख्य आकर्षणों में मधुबनी बिहार की पारंपरिक कला से संबंधित कार्यशाला, युवा कवि-सत्र तथा 22 मार्च, 2025 को बिहार दिवस समारोह पर आधारित कला प्रतियोगिता शामिल हैं।
बिहार दिवस समारोहों के साथ-साथ, पटना पुस्तक महोत्सव में दिनांक 23 मार्च 2025 को नालंदा संवाद कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा । यह एक दिवसीय कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों के जाने-माने वक्ताओं को विचार-विमर्श, परिचर्चा तथा पाठकों से बातचीत करने के लिए मंच प्रदान करेगा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फ़िल्म समीक्षक, विनोद अनुपम संवाद कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले प्रतिष्ठित वक्ताओं की सूची में शामिल हैं। पटना पुस्तक महोत्सव में प्रसिद्ध भारतीय उपन्यासकार, कवि व हास्य अभिनेता शंभू शिखर जैसे कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी शामिल हैं।
पटना पुस्तक महोत्सव दिनांक 21 से 27 मार्च 2025 तक प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक है। सभी के लिए प्रवेश निः शुल्क है।