ePaper

नियोजित शिक्षकों के प्रोन्नति व पूर्ण वेतनमान की मांगो को लेकर 22 जुलाई को विधानसभा घेराव :- रतिकान्त साह

अरुण मिश्र, ब्यूरो प्रमुख, गोपालगंज,
 बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की राज्यव्यापी आह्वान पर 22 जुलाई 2025 के बिहार विधानसभा घेराव की सफलता को लेकर जिला संघ , गोपालगंज के जिला अध्यक्ष रतिकान्त साह की अध्यक्षता में बैठक हुई।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष  ने कहा कि राज्य सरकार के दोहरी नीति से सूबे के लाखों प्रारंभिक, माध्यमिक,उच्चतर माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष त्रस्त हैं। शिक्षकों को अलग अलग नाम देकर खण्डित करने की साजिश को शिक्षक समझ गए हैं।
उन्होंने ने कहा कि सूबे लाखों प्रारंभिक से उच्चतर माध्यमिक तक के नियोजित शिक्षक 18 से 20 वर्षों की सेवा के उपरांत भी प्रोन्नति से वंचित है। वही सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद विशिष्ट शिक्षकों को सहायक शिक्षक का दर्जा व पूर्ण वेतनमान, सेवा निरंतरता का लाभ नहीं मिला।
सरकार से मांग किया कि सभी नियोजित शिक्षक ,विशिष्ट शिक्षक और विद्यालय अध्यापकों को एकीकृत करते हुए सहायक शिक्षक का नामकरण, 9300-34800 का वेतनमान, राज्यकर्मी जैसी तमाम सुविधाएं एवं सेवा निरंतरता का लाभ और प्रोन्नति व पूरानी पेंशन की सुविधा सुनिश्चित की जाए। नियोजित शिक्षकों को भी ऐच्छिक स्थानांतरण करने, पूर्व की भांति राज्य के सभी सरकारी हिन्दी विद्यालय को शनिवार एवं गुरुवार को उर्दू विद्यालय मध्यान्तर तक संचालित किया जाय। शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक, टोला सेवक, तालीम मरकज को शिक्षकों की भांति वेतन व सुविधा देने,अप्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा बहाल कर वेतन भुगतान करने, नव नियुक्त प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षक का पूर्व की भांति वेतनमान निर्धारित करने, विद्यालय अध्यापक का एचआरएमएस संशोधित करने,स्थानांतरण एवं पदस्थापन की त्रुटियों को दुर करने, शिक्षकों की सेवा अवधि 65 वर्ष करने समेत अन्य प्रमुख माँगोंं की पूर्ति को लेकर माॅनसून सत्र के दरम्यान 22 जुलाई 2025 को बिहार विधानसभा घेराव किया जायेगा। इसबार आरपार की लड़ाई है। हक दो वरना गद्दी छोड़ो।
साथ ही जिले के शिक्षकों से आह्वान किया कि विभिन्न समस्याओं का निदान हेतू जिले के हजारों शिक्षक एवं शिक्षिकायें  22 जुलाई 2025 को पटना के आन्दोलन में शामिल होकर सरकार को अपनी एकजुटता के साथ चट्टानी एकता दिखायेगें। आज तक शिक्षकों ने संघर्ष कर सबकुछ प्राप्त किया है। बैठक में अशोक तिवारी, जयनारायण सिंह,कौशर, विपिन बिहारी,अजय, शाहनवाज, प्रीति, सहित शामिल हुए।
Instagram
WhatsApp