ePaper

बिहार को मिला अत्याधुनिक हार्ट कमांड सेंटर और 5G एम्बुलेंस, मेदांता पटना की अभिनव पहल

पटना, 03 जुलाई 2025  | जयप्रभा मेदांता सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटना में समर्पित हार्ट कमांड सेंटर और अत्याधुनिक 5G एम्बुलेंस का विधिवत उद्घाटन माननीय श्री संतोष कुमार सिंह, श्रम संसाधन मंत्री, बिहार सरकार एवं माननीय श्री राजू कुमार सिंह, पर्यटन मंत्री, बिहार सरकार के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस अवसर पर माननीय श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा, “बिहार के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक क्रांतिकारी कदम है। हार्ट कमांड सेंटर और 5G एम्बुलेंस जैसी तकनीक-आधारित सुविधाएँ आम जनता के जीवन को सुरक्षित और आसान बनाएंगी।”
माननीय श्री राजू कुमार सिंह ने भी अपने संबोधन में कहा, “स्वास्थ्य क्षेत्र में तकनीक का समावेशन केवल इमरजेंसी सेवाओं को सुदृढ़ करेगा, बल्कि बिहार को एक मेडिकल हब के रूप में विकसित करने में भी सहायक सिद्ध होगा। मेदांता की यह पहल निश्चित ही एक अनुकरणीय उदाहरण है।”
इस दौरान डॉ. प्रमोद कुमार, निदेशक – कार्डियोलॉजी विभाग, मेदांता पटना ने कहा, “हार्ट कमांड सेंटर बिहार का पहला ऐसा समर्पित कार्डियक इमरजेंसी यूनिट है, जिसे विशेष रूप से गंभीर हृदय रोगियों के तत्काल इलाज हेतु विकसित किया गया है। इसमें कार्डियक इमरजेंसी के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गई हैं— जैसे मॉनिटरिंग बेड, तत्काल ईसीजी, कार्डियक टीम की 24×7 उपलब्धता, और आवश्यकता पड़ने पर कैथलैब की सुविधा। इस यूनिट का उद्देश्य है कि हार्ट अटैक जैसे क्रिटिकल मामलों में मरीजों को देर किए बिना सही क्लिनिकल इंटरवेंशन मिल सके। यह सेंटर मरीजों को समय पर जीवन रक्षक उपचार सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराता है।”
डॉ. रवि शंकर सिंह, मेडिकल डायरेक्टर, जयप्रभा मेदांता सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटना ने बताया कि “5G एम्बुलेंस की विशेषताओं की बात करें तो इसमें स्मार्ट मेडिकल उपकरण, तेज़ डेटा ट्रांसमिशन, वीडियो कॉल आधारित डॉक्टर इंटरफेस, और वाइटल्स की रीयल-टाइम ट्रैकिंग जैसी उन्नत सुविधाएँ हैं। मरीज की स्थिति की जानकारी अस्पताल पहुँचने से पहले ही कमांड सेंटर तक पहुँच जाती है, जिससे डॉक्टर उपचार के लिए पहले से तैयार रहते हैं। मेदांता द्वारा की गई यह पहल न केवल पटना बल्कि पूरे बिहार राज्य में एक नया मानक स्थापित करती है, जो कि आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीक के सशक्त उपयोग का प्रमाण है।”
Instagram
WhatsApp