ePaper

विद्यालय भूमिदाता की पूण्यतिथि मनायी, बांटी मिठाईयां

अरुण मिश्र, ब्यूरो प्रमुख, गोपालगंज,
बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र के खजुहट्टी दयागिरी के टोला स्थित अपग्रेड मीडिल स्कूल सेरहापुर सिरसा के भूमिदाता व विद्यालय शिक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सीताराम सिंह की पुण्यतिथि  को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भूमिदाता के पुत्र राणा प्रताप सिंह ने किया. पूर्व अध्यक्ष की तैलीय तस्वीर पर दीपक व सुगंधित अगरबत्तियां जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी. परिवार व गांव के लोगों के द्वारा पुष्प माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक नमन किया गया. आयोजन में उपस्थित लोगों बीच प्रसाद के रूप में मिठाईयां भी बांटी गयी. गांव के प्रबुद्ध लोगों ने बताया कि पुण्यतिथि का आयोजन एक महत्वपूर्ण अवसर है जो पूर्वजों व प्रियजनों को याद करने और उनके प्रति श्रद्धा-सम्मान प्रकट करने का अवसर प्रदान करता है. इससे पूर्वजों के प्रति सम्मान, आत्मशांति, परिवार व समाज के बंधन को मजबूत करने एवं मृत्यु को याद करने का अवसर मिलता है. पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए संबंधित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ज्योति भूषण सिंह ने कहा कि समाज में परमार्थी स्वभाव के लोगों की पुण्यतिथि मनाने से आध्यात्मिक विकास की संभावनाएं बढती है. यह सामाजिक तौर पर आध्यात्मिक विकास के लिए प्रेरित भी करती है. इतना हीं नहीं हमें अपने जीवन को आध्यात्मिक दृष्टिकोण से देखने के लिए प्रेरित करती है और हमें अपने जीवन को अधिक अर्थपूर्ण और सकारात्मक बनाने के लिए प्रेरित करती है. चर्चा हुई कि स्वर्गीय सीताराम बाबू संत स्वभावी व्यक्तित्व व कृतित्व के थे. मौके पर बिक्रमा सिंह, प्रभुनाथ सिंह, विशाल सिंह, दिनकर सिंह, संजीत कुमार सिंह, राजकेश्वर राय, विकास कुमार सिंह,  गुलशन सिंह, विवेक राय सहित अन्य कई लोग शामिल हुए.
Instagram
WhatsApp