ePaper

विश्व ऊर्दू दिवस पर आयोजित हुआ प्रतियोगिता परीक्षा

अरुण मिश्र, ब्यूरो प्रमुख, गोपालगंज,
विश्व ऊर्दू दिवस के पावन अवसर पर अल्लामा इक़बाल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट और अल्लामा इक़बाल इन्टरनेशनल स्कूल के सौजन्य से ऊर्दू भाषा विकास हेतू एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। आज तीन समूहों में कदाचारमुक्त समपन्न हुआ समुह प्रथम मे वर्ग इन्टर समकक्ष मौलवी एवं समूह द्वितीय वर्ग नवम दशम समकक्ष फौकानीया, और समुह तृतीय वर्ग 5.6.7, एवं 8 के विद्यार्थी शामील थे जिसमे उ० म०वि० बसडीला,  उ० म०वि० पसरमा, मदरसा इस्लामीया गोपालगंज, वृदावन मंदरसा, सेमरा मदरसा, भि० एम० हाइस्कूल, मेहरून पब्लिक स्कूल, पाराडाईज पब्लिक स्कूल, जे० पी० टी० हाई स्कूल दहीभता एवं अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल  स्कूल के बच्चे इस प्रतियोगीता परीक्षा में शामिल रहे परीक्षा सम्पन्न होने के पश्चात अल्लामा इकबाल साहब को श्रृद्धांजली पेश करते हुए संस्था के निदेशक नज़रे हयात साहब ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाले एवं उनके विचारों से सब को अवगत कराये उन्होने कहा अल्लामा इकबाल साहब का – जन्म 9 नवम्बर 1877 ई० को हुआ था उनका जन्मदिन प्रतिवर्ष विश्व उर्दू दिवस के रूप में मनाया जाता है उनकी रचनाएं एकता अखण्डता भाईचारे एव देशप्रेम पर अधारीत है हमारा देश भारत अनेकता में एकता कि एक मिसाल है सिद्ध करती हैं अल्लामा इक़बाल साहब कि ये पंक्तिया –
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा।
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा ।
मजहब नहीं सिखाता आपस मे बैर रखना
हिन्दी हैं हमवतन हैं हिन्दोस्ताँ हमारा ।
इसमे शामिल रहे कामील हुसैन , बदरुल इस्लाम, सदरुल हक, नदीम अख्तर बदरुज्जमा, अवैस रज़ा, मो० समीर, अवनीश मिश्रा अनूज कुमार, राफिया अंजुम, आलीया खातून, सिमरन सिद्दीकी शम्मा परवीन, नाज़िया तबस्सुम सबा अहमद, मनिष कुमार एवं पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थें जिले के ख्याती प्राप्त शायर गुलाम सवर हाशमी।
Instagram
WhatsApp