संवाददाता, पटना.
बेऊर स्थित वशिष्ठ विहार कॉलोनी में रविवार को पूर्व आइएसएस और महावीर मंदिर न्यास समिति के पूर्व सचिव आचार्य किशोर कुणाल से सम्मान में शोक सभा का आयोजन किया गया.बाबा पशुपतिनाथ शिव मंदिर परिसर में आयोजित शोक सभा में कॉलोनी और आसपास के लगभग 400 लोग शामिल हुए. लोगों ने आचार्य किशोर कुणाल के चित्र पर मार्लापण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौ मौके बाबा पशुपतिनाथ से मंदिर संस्थान के संरक्षण राम लखन सिंह ने कहा कि वे कड़क आइएसएस अधिकारी के रूप में जो काम किया. उसे याद कर रुह कांप जाता है. पटना जंक्शन स्थित महावीर का आज जो स्वरूप और ख्याति है. उसका श्रेय केवल आचार्य किशोर कुणाल जी का है. मौके पर अध्यक्ष हरेंद्र उपाध्याय, सचिव अरुण कुमार, राकेश कुमार शर्मा, गोपाल कुमार सिंह, अलख रंजन, अरविंद कुमार, प्रमोद कुमार, संजय श्रीवास्तव, चंद्र भूषण तिवारी, मनोज पांडे, विनोद पांडे आदि मौजूद रहे.