ePaper

योगी के विशाल जनसभा में लोगों की उमड़ी भीड़

एस हैदर
बगहा अनुमंडल के बबुई टोला मैदान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का आगमन गुरुवार के दिन हुआ। काफी लंबा इंतजार के बाद दोपहर 2:30 बजे योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ। एनडीए के इस विशाल जनसभा में एनडीए बीजेपी, जेदयु कई बड़े नेता कार्यकर्ता मौजूद थे। जिसमें बीजेपी के केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश दुबे, बगहा विधायक राम सिंह, जदयू एमएलसी भीष्म सहनी, भूप नारायण तिवारी, अजीत कुमार लला के साथ कई बड़े नेता कार्यकर्ता इस विशाल जनसभा में मौजूद थे। बबुई टोला मैदान में लोगों की बहुत बड़ी संख्या मौजूद थीं। जिन्होंने एनडीए के समर्थन में योगी आदित्यनाथ के भाषणों के बाद हाथ उठाकर एनडीए का समर्थन करने का वादा जनता ने किया। योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषणों में पूर्व के सरकार जिसमें राजद और कांग्रेस के कार्यकाल की घटनाओं का जिक्र किया और बताया कि उनके शासन में अपहरण और जंगल राज जैसी व्यवस्था थी। एनडीए को प्रत्याशी को चुने अपने क्षेत्र में विकास कराये। इसके साथ ही कई सारे विकास,मुद्दे जिनमें अयोध्या राम मंदिर और सीतामढ़ी में जानकी मंदिर निर्माण की बात कही। इसके साथ ही कई सारे वादे योगी आदित्यनाथ ने एनडीए की सरकार बनने पर पूरा करने की बात कही। सुशासन की सरकार चाहिए तो एनडीए की सरकार को चुने। और बगहा के विधायक राम सिंह और रामनगर के भाजपा उम्मीदवार को चुनने की अपील जनता से की। बगहा के राजद के युवा नेता पप्पू यादव और दो अन्य नेताओं ने भाजपा पार्टी की सदस्यता मंच पर ही योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश दुबे के उपस्थिति में जनता के बीच ली। जनता से भाजपा उम्मीदवार को भारी मोहम्मद से जीतने की अपील एनडीए के सभी नेताओं ने की।
Instagram
WhatsApp