पटना (शोएब कुरैशी) दिनांक-14.10.2024 को प्रेस कांफ्रेंस में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के ई० अजय कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष-सह-क्षेत्रीय प्रभारी जिला-जहानाबाद, अरवल, नालन्दा एवं कैमूर एवं विगत गया लोक सभा चुनाव में एन.डी.ए. गठबंधन प्रत्याशी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार माननीय जीतन राम माझी का चुनाव अभिकर्ता रहे एवं 2020 अतरी विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी एवं शिक्षाविद, डॉ० परमानन्द कुशवाहा, प्रदेश महासचिव-सह-जिला प्रभारी, पटना पार्टी में व्याप्त अनुशासन हीनता के कारण संयुक्त रूप से पार्टी के सभी पदों एवं प्रथामिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दियें हैं।
हमलोगों के साथ पार्टी के सुपेन्द्र कुशवाहा, प्रदेश सचिव-सह-मुखिया, श्रीमति चन्द्रकान्ता सिन्हा, पूर्व जिला पार्षद, बेलागंज विधान सभा अन्तर्गत, अयोध्या कुमार, प्रभाकर अरवल जिलाध्यक्ष, अनुसूचित जाति प्रकोष्ट, कमलेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष, गौतम कुशवाहा, संजीव कुशवाहा, छोटु प्रसाद, संटु कुशवाहा, संजीत कुमार, सदीप जिक रामचन्द्र सिंह, राममोहन सिंह सभी लोग पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दियें हैं।
हमलोग अपने-अपने समर्थकों से विचार-विमर्श करके आगे की रणनीति तय करेंगे।
ई० अजय कुशवाहा का कहना है कि बेलागंज उपचुनाव में प्रत्याशी बनाने के लिए हमारे सभी समर्थकों का भारी दबाव है। इसका निर्णय जल्द ही कुछ दिनों के अन्दर अपने समर्थकों से विचार विमर्श के उपरान्त निर्णय लेंगे। समर्थकों का जो निर्णय होगा वो सर्वमान्य होगा।