पटना। पटना राजधानी का प्रमुख रोड में से एक एक्सजीविशन रोड भी है। जहाँ व्यवसाय का केंद्र है और जहाँ रोड घंटों जाम रहें तो व्यवसाय तो चौपट होना तय ही है और पैदल यात्री भी परेशान रहते हैं वहीं बिस्कोमान गोलम्बर के पास भी बराबर जाम रहता है। समय पर लोग काम नहीं कर पाते है।
बिहार डेली पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद शर्मा और महासचिव शोएब कुरैशी ने बिहार सरकार से मांग की यातायात की व्यवस्था को सही करें जिससे यात्रियों को आवागमन परेशानी न हो।
