मोo दानिश / बिहार शरीफ
सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के उपलक्ष्य में बिहार ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय बिहारशरीफ द्वारा आज एक बहुउपयोगी सामाजिक एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रम कल्याण मैदान से वॉकथॉन (पदयात्रा) के साथ की गई, जिसमें बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सतर्कता, नैतिकता और जागरूक नागरिकता का संदेश दिया।
वॉकथॉन के उपरांत बैंक परिसर में रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया।
शिविर में प्रथम रक्तदान डीसीओ-प्रबंधक श्री रवि कांत कुमार द्वारा किया गया, जिससे कार्यक्रम की प्रेरणादायक शुरुआत हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख श्री संदीप कुमार चौधरी, एलडीएम नालंदा तथा डीडीएम, नाबार्ड थे। उनकी गरिमामयी उपस्थिति ने पूरे आयोजन को विशेष महत्व प्रदान किया।
इस अवसर पर प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक श्री कुमार अंकुष, मुख्य प्रबंधक श्री अमरदीप, श्री कन्हैया कुमार झा तथा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के नोडल अधिकारी श्री राहुल कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और सक्रिय योगदान किया।
कार्यक्रम के दौरान बैंक की शाखा – रामचंद्रपुर के एक पीएमजेजेबीवाई (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना) के लाभार्थी, अशोक कुमार (पंडित गली, बिहारशरीफ) के नाम ₹2,00,000/- (दो लाख रुपये) का बीमा दावा चेक प्रदान किया गया, जिससे उनके परिवार को आर्थिक सहायता सुनिश्चित की गई। यह बैंक की सामाजिक प्रतिबद्धता और योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में सराहनीय योगदान है।
