ePaper

1.03 करोड़ के खर्च से नगर निगम क्षेत्र की पांच सड़कों का होगा नव निर्माण – गरिमा

बेतिया 3 मार्च ( अनिसुल वरा )
नगर निगम क्षेत्र की पांच जर्जर और बदहाल सड़कों के नव निर्माण का रास्ता साफ होगया है। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि 1.03 करोड़ से अधिक के खर्च से बनने वाली नगर की इन पांच सड़कों के निर्माण की निविदा जिला शहरी विकास अभिकरण द्वारा जारी कर दी गई है। अनुसंशित इन महत्वाकांक्षी योजनाओं की स्वीकृति मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से देने के लिए महापौर श्रीमती सिकारिया ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जिला के प्रभारी मंत्री माननीय श्री जनक चमार एवं जिला पदाधिकारी के प्रति आभार जताया है। महापौर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि नगर के खुदाबख्श चौक से गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज का मुख्य द्वार होते हुए मित्रा चौक से कोतवाली चौक तक पीसीसी सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्य पर 32.22 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसी प्रकार वार्ड 16 डॉ. नसीर के घर से अब्दुल भाई वकील साहेब के घर होते हुए मुख्य सड़क तक सड़क  निर्माण कार्य को 5.75 लाख से स्वीकृति दी गई है. वही वार्ड-06 में नेशनल पब्लिक हाई स्कूल मोड़ से अशोक तिवारी के घर तक नाला एवं पुलिया निर्माण कार्य को 26.29 लाख लागत से स्वीकृति दी गई है. इसके साथ ही महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि वार्ड सं-15 में सालहीन कुरैशी के घर से हामीद राजा के घर होते हुए नूर आलम मिस्त्री के घर तक  सड़क एवं नाला निर्माण कार्य को 16.89. से स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार वार्ड-16 में रमन जी के घर से नसीम जी के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य की स्वीकृति 19.17 लाख की लागत से दी गई है। महापौर ने बताया कि इन सभी योजनाओं को नगर प्रशासन की अनुशंसा के आधार पर दी गई है।
Instagram
WhatsApp