ePaper

बेलागंज उपचुनाव में टूटेगा जात-पात का समीकरणय पस्त होगा समाज को बांटने वालों का हौसला: ललन सर्राफ

पटना, 4 नवंबर 2024
जदयू के वरिष्ठ नेता, विधानपरिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह प्रदेश जदयू के कोषाध्यक्ष श्री ललन सर्राफ ने आज विधानसभा उपचुनाव के मद्देनज़र लगातार दूसरे दिन बेलागंज का सघन दौरा किया। आज उन्होंने बेलागंज बाजार के मौहूरी धर्मशाला और कटारी अंबेडकर मोड़ चंदौती में विमर्श बैठक की और बाजार का भ्रमण कर व्यवसायियों को एकजुट किया। इसके उपरांत बेलागंज विधानसभा में पड़ने वाले गया नगर के पाँच वार्ड के साथियों के संग बैठक की। इस दौरान उनके साथ श्रीमती कंचन गुप्ता, श्री धनजी प्रसाद, श्री अरविन्द निराला सिन्दुरिया, श्री मुकेश जैन, श्री गणेश कानू, श्री बिनोद गुप्ता,श्री परशुराम ततवा, श्री गौरीशंकर कनौजिया, श्री उमेश अग्रवाल, श्री दीपू गुप्ता, श्री तनोज कानू, श्री गौतम हलवाई, श्री उमेश पासवान, श्री राहुल साह, श्री दीपू माहुरी, श्री प्रमोद सोनार, श्री कृष्ण जी माहुरी, श्री उमेश साह, श्री मोहन साह, श्री बिनोद साह, श्री कपिल पासवान, श्री राकेश पासवान, श्री विकास पासवान, श्रीमती शोभा देवी, श्रीमती रेणुका कुशवाहा, श्री सुजीत पाठक, श्री सुमित बाबा, श्रीमती सन्नी कुशवाहा, सुश्री गौरी यादव, सुश्री सुमन लता सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
जनसंपर्क के दौरान अपने संबोधन में श्री ललन सर्राफ ने कहा कि आज पूरे बिहार की निगाह चार विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव पर टिकी है और इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इस उपचुनाव के परिणाम को 2025 के आम चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसे में बिहार का हित चाहने वाले हर मतदाता का दायित्व ये बनता है कि इस उपचुनाव में ऐसा परिणाम दें कि हमारे प्रतिद्वंद्वी 2025 की रणभूमि में जाने से पहले सौ बार सोचें।
श्री ललन सर्राफ ने कहा कि ये हमलोगों का सौभाग्य है कि हम मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के युग में हैं और उनके नेतृत्व में काम कर रहे हैं। श्री नीतीश कुमार नए बिहार के विश्वकर्मा हैं तो श्री नरेन्द्र मोदी आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करने में जुटे हैं। इस करिश्माई जोड़ी का काम घर-घर और जन-जन तक पहुँचा है। यही कारण है कि बेलागंज में इस बार जाति का तथाकथित समीकरण टूटेगा और समाज को बांटने वालों का हौसला पस्त होगा। इस बार यहाँ के लोग जात-पात से ऊपर उठकर विकास के नाम पर वोट देने का मन बना चुके हैं। यहाँ से एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार श्रीमती मनोरमा देवी की जीत सुनिश्चित है और वो भी बड़े अंतर के साथ।

Instagram
WhatsApp