ePaper

मध्य विद्यालय जहांगीरपुर सलखन्नी (दक्षिणी) में छठ व्रत पर रसोईया को मिला वस्त्र

शराफ़त ख़ान
महुआ (वैशाली )प्रखंड क्षेत्र के जहांगीरपुर सलखन्नी दक्षिणी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत रसोईया को छठ व्रत के शुभ अवसर पर साड़ी वगैरह देकर प्रोत्साहित किया गया। वस्त्र प्रदान करते हुए प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध कुमार सिंह ने कहा हम सनातन धर्म के लोगों का छठ एक महान पवित्र पर्व है ।इसमें हमारे क्षेत्र की महिलाएं भक्ति भाव के साथ इस पर को मनाती है।कार्यरत रसोईया को विद्यालय परिवार की ओर से वस्त्र प्रदान किया गया, ताकि वह भी इस पर्व को आनंदपूर्वक मना सके। वस्त्र पाकर रसोईया बड़े प्रसन्न नजर आ रहे थे ।उन्होंने अपने विद्यालय परिवार को हृदय से धन्यवाद दिया ।कहा की हम लोगों को विद्यालय के शिक्षकों की और से दी गई उपहार को हम सभी सहर्ष स्वीकार करते हैं।
Instagram
WhatsApp