मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,18सितंबर: में नौजवान कमेटी के जानिब से जश्ने ईद मिलादुन्नबी महफिल का इनकाद मखदूम रोड, शाही मोहल्ला अरवल मे किया गया ,जिसमें मेहमान खसुसी (चीफ गेस्ट) के रूप में वार्ड नंबर 16 के पार्षद नुरैन जौहर सिरकत किए | इसके अलावा समाजसेवी शाह इमरान, मौलाना शमीम अख्तर साहब, मौलाना अरशद साहब, हाफिज जाहिद साहब ,हाफिज शहाबुद्दीन साहब एवं बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए | नौजवान कमेटी का जानिब से पार्षद नुरैन जौहर को पगड़ी बांधकर सम्मानित भी किया गया | नुरैन जौहर ने महफिल को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी तबीयत भी ठीक नहीं है फिर मैं आपके बुलाने पर आ गया | आपके द्वारा दिए गए मान सम्मान को मैं कभी नहीं भूलूंगा और इस पगड़ी का पूरा लाज रखूंगा | मौलाना अरशद साहब ने कहा कि यह महीना नबी की पैदाइश का महीना है, इसलिए अपने घरों के छतो पर झंडा लगाए एवं खूब ज्यादा नाते पाक ,दरूदो सलाम पढ़ कर नबी ए पाक के पास भेजा करें | मौलाना शमीम अख्तर साहब ने कहा कि हमारे नबी सादगी के साथ जिंदगी गुजारना एवंम मिलजुलकर अमन और भाईचारे के साथ रहना सिखाया है, जो आज के युग में उनकी यह बातें ज्यादा प्रासंगिक हो गई है | हाफिज कैश साहब और हाफिज सहाबुद्दीन साहब ने ऐसी नात पढी की लोग झुमने पर मजबूर हो गए और माशाल्लाह, सुभानल्लाह कहते रहे | शायर नौशाद आलम ने अपने शेरो औ शायरी से महफिल में समा बांध दिया, लोग कह उठे वाह वाह क्या बात है, वाह वाह क्या बात है| इस महफिल में आए नबी के दीवानों ने नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर, नारे रिसालत या रसूल अल्लाह के नारे भी लगाते रहे | इस महफिल का आयोजन को लेकर नौजवान कमेटी के नौजवानों में गजब का उत्साह देखा गया, पूरे मखदूम रोड को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया था |जिससे पूरा सड़क रोशनी से जगमग आ रहा था एवंम उक्त महफिल की शोभा बढ़ा रहा था | जलसे के आखरी में दरूदो सलाम नबी ए पाक पर भेज कर एवंम दुआ करा कर इस महफिल का एखतातम ( समापन) किया गया |
दुआ में मुल्क के तरक्की, खुशहाली ,अमन, भाईचारा के साथ अरवल के तरक्की के लिए वार्ड पार्षद नूरैन जौहर की सेहत के लिए भी दुआ की गई यह जलसा बहुत ही शानदार और कामयाब रहा| इस महफिल को शानदार और कामयाब बनाने में समाज सेवी
मोहम्मद शाहनवाज
मोहम्मद शमशाद कुरैशी ,
मोहम्मद कुतुबुद्दीन ,मोहम्मद नौशाद एवंम नौजवान कमेटी के सभी सदस्यों का बहुत ही अहम योगदान रहा |